उदयपुर में आदमखोर तेंदुए का आतंक, मई से अब तक 9 लोगों को उतार चुका मौत के घाट

- Advertisement -

राजस्थान
उदयपुर/स्वराज टुडे: राजस्थान के उदयपुर में इन दिनों आदमखोर तेंदुए के आतंक से लोगों में भारी दहशत फैली हुई है. उदयपुर के गोगुन्दा क्षेत्र में तेंदुए के हमले में पिछले तीन दिनों के भीतर तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 8 सितंबर को उदयपुर जिले के ही झाडोल क्षेत्र में तेंदुए ने एक महिला को अपना शिकार बनाया था, जिसका सिर कटा शव पास के जंगल में मिला था.

आदमखोर तेंदुए को पकड़ने में जुटी वन विभाग की स्पेशल टीम

तेंदुए के हमलों में मरने वालों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल है. उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में हैं.

वन विभाग आदमखोर तेंदुए की तलाश में जुटा है, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है। हाल ही में तीन मौतों ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है. तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेष टीम बुलाई गई है। इसके अलावा आर्मी भी ग्राउंड जीरो पर उतर कर तलाशी अभियान में जुटी है। उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए आर्मी ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है लेकिन उसकी मूवमेंट दिखाई नहीं दे रही है.

वन विभाग के आला अधिकारियों ने रात भर जंगलों के पास ही डेरा डाले रखा और टीम के साथ तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखी, लेकिन उसका कहीं नामों निशान नहीं दिखाई पड़ा. अत्याधुनिक उपकरणों से लैस टीम ने रात में ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और करीब 3 लोकेशन पर नाइट विजन दूरबीन लगा कर निगरानी की गई। रात 2 से 3 बजे तक नाइट विजन ड्रोन से पैंथर को तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन वो कहीं नजर नहीं आया. वन विभाग की टीमों ने उण्डीथल, भेवड़िया और उमरिया सहित अलग-अलग जगहों पर निगरानी कर रही है. तेंदुए ने जिन तीन जगहों पर हमला किया था, वहां पर पिंजरे लगाए गए हैं।

इसके अलावा एक संभावित जगह पर भी पिंजरा लगाया गया है. इन पिंजरों की निगरानी के लिए थोड़ी दूर पर टीमें तैनात की गई है. इस क्षेत्र में पिछले कुछ समय से पैंथर के हमलों के मामले बढ़े हैं. यहां पर बीते मई माह से अब तक पैंथर हमले में 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

जल्द ही तेंदुआ पकड़ा जाएगा – एसडीएम 

एसडीएम नरेश सोनी ने बताया कि जहां पर पैंथर के मूवमेंट की जानकारी मिली है, वहां पर पिंजरा लगाया गया है. उन्होंने बताया कि उदयपुर, राजसमंद और जोधपुर से तीन टीमें आई हैं. तीनों को हमने अलग- अलग लोकेशन पर भेजा गया है. हमारी टीम मौके पर तैनात है जहां पर पहली घटना हुई है। एसडीएम नरेश सोनी ने कहा कि पैंथर के मूवमेंट की जानकारी मिलते ही वहां पर टीम पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में आर्मी का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. वो यहां पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर रहे हैं. प्रशासन की टीम भी यहां पर मौजूद है. पांच पिंजरे लगाए हैं, जल्द ही पैंथर पकड़ में आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा गठित सामाजिक जाँच टीम पहुँची ग्राम लोहारीडीह, ग्रामीणों ने किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कस्टमर्स सावधान! 3.1 करोड़ लोगों का डेटा, मेडिकल रिपोर्ट और मोबाइल नंबर लीक

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में श्रद्धा वाल्कर जैसा मर्डर! पुलिस ने फ्रिज से बरामद किए बॉडी के 32 टुकड़े

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

इस राज्य में शुरू हुआ भारत का पहला ऑनलाइन कोर्ट, 24...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: भारत का पहला ऑनलाइन कोर्ट केरल के कोल्लम में शुरू हुआ है. देश के पहले ऑनलाइन कोर्ट ने काम करना भी...

Related News

- Advertisement -