Featuredकोरबा

आकृति महिला समिति द्वारा ग्राम केराकछार में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन, महिलाओं को दी गयी ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: श्रद्वा महिला मण्डल, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वो का निवर्हन करते हुए एसईसीएल, सेण्ट्रल वर्कशॉप कोरबा द्वारा संचालित आकृति महिला समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया।

समिति की अध्यक्षा एसईसीएल, मुख्य चिकित्सालय, कोरबा में कार्यरत् डॉ० श्रीमती कुमुदनी जेवियर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 19.01.2024 को रजगामार के समीप ग्राम केराकछार के महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी गयी।

स्तन कैंसर की रोकथाम के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम् से जानकारी दिये जाने के समय ही श्रीमती महेश्वरी बाई उम्र 45 वर्ष जो कि ब्रेस्ट कैंसर से पीडित है, जिसका इलाज मेकाहारा, रायपुर में चल रहे इलाज सबंधी जानकारी हमारे साथ साझा की। इस स्वास्थ्य परीक्षण में एसईसीएल मुख्य चिकित्सालय, कोरबा से सेवा निवृत्त हुए मेटान नर्स श्रीमती शकुन पाल का भरपूर सहयोग सराहनीय रही । यहाँ उपस्थित महिलाओं के मध्य फल, चिकी पापडी आदि वितरित की गई ।

इस अवसर पर आकृति महिला समिति की श्रीमती झरना ओझा, श्रीमती श्रद्धा गुप्ता, श्रीमती तृप्ति नागराले, श्रीमती रश्मि टंडन, श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं श्रीमती अर्चना दुबे आदि उपस्थित थी।

विज्ञापन : 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button