![n6517886421739449467041112879b6ad7ffc9dfd77db688049bdb3238a8080faaa701103d935bd3162e46e](https://swarajtoday.com/wp-content/uploads/2025/02/n6517886421739449467041112879b6ad7ffc9dfd77db688049bdb3238a8080faaa701103d935bd3162e46e.jpg)
अलीगढ/स्वराज टुडे : आतंकवादियों और देश विरोधी गतिविधियों को समर्थन देने के लिए कुप्रसिद्ध अलीगढ मुस्लिम विद्यालय (‘एएमयू’) ने एक बार फिर हिन्दुओं को भ्रमित करने का काम किया है ।
अब जानकारी सामने आई है कि विद्यालय ने छात्रों को बीफ खिलाया है । एएमयू नोटिस के अनुसार, रविवार के खाने के मेन्यु में बदलाव किया गया है । छात्रों की मांग पर चिकन बिरयानी के स्थान पर बीफ बिरयानी परोसी जाएगी ।
१. अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लडकों और लडकियों के लिए २० अलग-अलग छात्रावास हैं । इन छात्रावास में ‘बीफ बिरयानी’ दिए जाने को लेकर नोटिस जारी होने के बाद बहुत शोर हुआ । हिन्दू नेताओं ने एएमयू के कुलपति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है । हिन्दू छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी दी है ।
२. अलीगढ से बीजेपी के लोकसभा सांसद सतीश गौतम ने भी विद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है । उन्होंने बीफ पार्टी आयोजित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है ।
३. अलीगढ पुलिस ने कहा कि प्रकरण लिख लिया गया है और कठोर कानूनी कार्यवाही की जा रही है । पुलिस ने नोटिस जारी करने वाले मोहम्मद फैजुल्लाह और अहमद भाटी के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है ।
यह भी पढ़ें: झारखंड से लेकर एमपी तक फैल रहा बर्ड फ्लू, जानवर भी हो रहे संक्रमित, ये है कारण
यह भी पढ़ें: वेलेंटाइन डे के लिए हिन्दू संगठन ने किया लट्ठ पूजन, जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना
यह भी पढ़ें: सर्वे: नरेंद्र मोदी का विकल्प बीजेपी में कौन? जानें अमित शाह और योगी आदित्यनाथ में से कौन निकला आगे
![deepak sahu](https://swarajtoday.com/wp-content/uploads/2024/12/deepak-sahu.webp)
Editor in Chief