Featuredकोरबा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ब्रह्माकुमारी संस्थान में विशेष कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “सशक्त नारी समाज का आधार” विषय को लेकर परिचर्चा का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र टी.पी. नगर के विश्व सदभावना भवन में किया गया।

इस अवसर पर अतिथि के तौर पर अधिवक्ता मधु पाण्डेय, डॉ अन्नपूर्णा बोंडे (अन्नपूर्णा नर्सिंग होम), डॉ सनोबर सरफराज डेंटिस्ट, डॉ. चन्दा भट्ट आई स्पेशलिस्ट, तथा सुरेंद्र छावड़ा वेलनेस कोच उपस्थित थे। अधिवक्ता मधु पाण्डेय ने कहा कि अब नारियों शिक्षित होने लगी हैं, आत्मनिर्भर होने लगी है। अब बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा रहा है। और वो अच्छी भूमिका भी निभा रही है। इसलिए बेटियों को आगे बढ़ने में सहयोग दें।

IMG 20240310 WA0057

डॉ. चन्दा भट्ट आई स्पेशलिस्ट ने कहा कि बाल्यकाल से ही लड़को को लड़कियों की व नारियों की आदर करना सीखना चाहिए। सुरेंद्र छावड़ा वेलनेस कोच ने कहा कि सबसे पहले सेल्फ मैनेजमेंट का होना बहुत जरूरी है। संस्था में आत्म निर्भर होना सिखाया जाता है। जिससे हम हर चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो पाते है।

ब्रह्माकुमारी बिन्दू दीदी ने कहा कि नारी सिर्फ बेटी नहीं है, सिर्फ मॉ नहीं है, वो बहुत कुछ है। उन्होने कहा कि जब हम स्वयं में गुणो का विकास करते है, स्वयं को आत्मिक शक्ति से भपरपूर रखते हैं तभी हम दूसरों को देने लायक बन पाते है। कवियत्री अंजना सिहं ठाकुर ने महिला सशक्तिकरण पर कविता सुनाकर अपने मनोभाव व्यक्त किये। अतिथियों को ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा ईश्वरीय भेंट दिया गया।

इस अवसर पर डॉ नीषा सिंह आयुर्वेदिक पंचकर्म, मनीषा अग्रवाल आर्टिस्ट, आभा अग्रवाल, नूतन विश्वकर्मा, अंजू शर्मा योगा शिक्षक तथा संस्था की ओर से लवलीन गांधी, रश्मि शर्मा, रामा कर्माकर विषेश रूप से उपस्थित थे।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button