Featuredकोरबा

अंचल के सुप्रसिद्ध गायक सुमित बनर्जी ने रिलीज किया अपना नया भक्ति संगीत “जो राम का नहीं किसी के काम का नहीं”…देखें वीडियो

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कोरबा जिले के सुप्रसिद्ध गायक सुमित बनर्जी ने 22 जनवरी 2024 की पूर्व संध्या को अपने नए चैनल “शिवाय प्रोडक्शन” पर एक भक्तिमय संगीत आपके समक्ष प्रस्तुत की है, जिसमें कोरबा के अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने अपनी भूमिका अदा की है।

अपनी इस स्वरचित रचना को स्वयं अपनी सुमधुर आवाज से सुमित बैनर्जी ने सजाया है, जिसे छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य क्षेत्रों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। यह रचना सुमित बैनर्जी की भगवान श्री राम के प्रति उनकी श्रद्धा और अनन्य भक्ति का परिचायक है।

IMG 20240123 082955

वे जिले के कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा (छत्तीसगढ़) में सहायक प्राध्यापक, अंग्रेजी के पद पर कार्यरत हैं। वे विगत कई वर्षों से लगातार कला एवं संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं संगीत के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका बनाए हुए हैं । साथ ही उनके रचनाओं को श्रोताओं द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।

 

भगवान श्री राम जी का आशीष के साथ दैवीय प्रेरणा व जिले के सभी सम्माननीय जनों का स्नेह एवं आशीर्वाद उन्हें लगातार इसी प्रकार प्राप्त होता रहे ताकि वे अपनी नई नई रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का मन मोहते रहें। उनके इस प्रयास को कृपया ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर एवं सब्सक्राइब करें ताकि कोरबा जिले का नाम इसी प्रकार लगातार देश के अन्य क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचता रहे। कृपया चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले।

यह भी पढ़ें :  6 एयरबैग्स, 24km का माइलेज..ये है देश की सबसे दमदार सब-फोर मीटर SUVs, यहां जानिए इसके फीचर्स और कीमत

देखें वीडियो : 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button