Featuredदेश

हिंदू लड़के के प्यार में डूबी मुस्लिम युवती, मंदिर में सात फेरे लेकर शाहना से बन गयी शारदा, पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश
खंडवा/स्वराज टुडे: जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वो जाति-धर्म या कद-काठी नहीं देखता. एक विश्वास और भरोसे के साथ वो शादी के पवित्र बंधन में बंध जाता है. ऐसा ही इसका जीता जागता उदाहरण मध्य प्रदेश से सामने आया है. यहां एक एक लड़की की मोहब्बत के आगे मजहब भी नहीं टिक सका.

वह मजहब की दीवारें तोड़कर अपने प्यार के पास पहुंच गई. इतना ही नहीं, इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना कर शादी कर ली. अब कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह है मामला

इश्क और मोहब्बत से भरा यह मामला खंडवा का है. उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली शाहना को एक हिंदू लड़के से प्रेम हो गया. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया. प्रेमिका ने इस्लाम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म अपना लिया. शाहना ने प्यार की खातिर अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीतिरिवाज से शादी की.

पहले दोस्ती फिर प्यार..

बताया जा रहा है कि भोपाल में शाहना की संतोष कनारे से मुलाकात हुई. पहले दोनों में दोस्ती हुई. इसके बाद शाहना और संतोष को एक दूसरे से प्यार हो गया. शाहना ने आकाश से शादी करने की इच्छा जाहिर की. लेकिन प्यार के बीच मजहब की दीवार आड़े आ गई. इस पर शाहना ने फैसला लिया कि वह अपना धर्म बदल देगी.

लाल जोड़ा पहन लिए सात फेरे

शाहना ने हिंदू धर्म अपना लिया और शारदा नाम रख लिया. दोनों ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व को देखते हुए महादेव के मंदिर में शादी रचाने का फैसला लिया. शारदा हाथों में मेंहदी लगाकर लाल सुर्ख जोड़े में खंडवा के ही महादेव गढ़ मंदिर पहुंच गई. यहां संतोष पहले से उसका इंतजार कर रहा था. फिर हिंदू परंपरा के अनुसार, खंडवा के महादेव गढ़ मंदिर पहुंचकर दोनों ने शादी की.

यह भी पढ़ें :  एमपी के 17 शहरों में शराबबंदी, कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान

हम दोनों शादी से खुश

इसके बाद दोनों ने अपना एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें साफ कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से एक दूसरे से शादी की है. हम दोनों अपनी शादी से बहुत खुश हैं. शादी के बाद शाहना का नाम शारदा हो गया है. शाहना की इच्छा थी कि हमारी शादी इस मंदिर में हो. इसलिए हमने यहां शादी की.

यह भी पढ़ें: खूलेआम घूम रहा था बेटे का हत्यारा, आहत पिता ने सुपारी देकर ऐसे करवाया मर्डर, जानें पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: कौन हैं 36 वर्षीय राबिया यासीन?, कश्मीर की पहली महिला ट्रक ड्राइवर…

यह भी पढ़ें: रोते बिलखते SP ऑफिस पहुंची विवाहित महिला, अपनी प्रेम कहानी सुनाकर किया ऐसा डिमांड, पुलिस भी रह गई हैरान.

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button