हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा पुलिसवाला… मगर आरापी लड़कियों को नही आया तरस, इसके बाद जो हुआ…

- Advertisement -
Spread the love

उत्तरप्रदेश
मुरादनगर/स्वराज टुडे: मुरादनगर नगर पालिका परिषद में ईवीएम मशीन की सुरक्षा में तैनात सिपाही पम्मी ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली. आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने बताया कि एक लड़की उसे पिछले दो साल से ब्लैकमेल कर रही थी.
पम्मी की मौत के बाद उसका वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है.

प्रेमिका और दोस्त गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में पम्मी की उसकी प्रेमिका प्राची और उसकी सहेली सोनिया उर्फ ​​गुड्डन को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि मंगलवार देर शाम नगर पालिका परिषद मुरादनगर कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम पर ड्यूटी के दौरान पम्मी नाम के कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली. मरने से पहले पम्मी ने अपने मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. वीडियो में सिपाही ने कहा कि प्राची अपने दोस्त गुड्डन और अमित के साथ मिलकर मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही है.

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो; मौत का रास्ता चुनने का कारण

‘मैं 2 साल से इतना परेशान हूं कि अपने मन की बात किसी से शेयर नहीं कर सकता। मेरे गांव में एक लड़की है. वह घर के सामने रहती है. उसने पहले मुझे अपने प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद वह मुझे 2 साल से ब्लैकमेल कर रही है। मैं ठीक से खाना नहीं खा पा रहा हूं. पैसे के लिए कोई लड़की अपनी इज्जत दांव पर लगा सकती है, ये मैंने जिंदगी में पहली बार देखा है. मैंने अपनी पत्नी के गहने बेचे और उसे भुगतान किया। फिर भी उन्हें शांति नहीं मिली. अब बताओ मैं पैसे कहां से लाऊंगा?

लड़की के सामने मांगी रहम की भीख

मैंने इस लड़की के पीछे एक बार जहर भी खा लिया था. मैंने उसके सामने हाथ-पैर फैलाए और कहा कि मुझे माफ कर दो, मुझसे गलती हो गई, लेकिन उसने मेरी एक बात नहीं सुनी। मेरे पास एक ही रास्ता है, वो है सिर्फ मौत. वह नहीं मानेगी, मेरे खिलाफ झूठी एफआईआर करवायेगी. मेरा जीवन बेकार है. मैं लोगों से बस इतना ही कहना चाहता हूं. ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होकर एक पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लड़की को सख्त सजा देने की अपील

वीडियो में उन्होंने मांग की है कि लड़की को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि वह दोबारा किसी के साथ ऐसा न करे और लड़कों की सुविधा के लिए एक कानून बनाया जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद लड़की समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

घटना के वक्त पम्मी के साथ कांस्टेबल ध्यान सिंह भी ड्यूटी पर था। पम्मी के वीडियो के आधार पर, ध्यान सिंह ने प्राची, अमित और गुड्डन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 118 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया। मामले में मुरादनगर थाना पुलिस ने आरोपी प्राची और गुड्डन को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने बताया कि आरोपी प्राची ने पूछताछ में सिपाही द्वारा वीडियो में लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: मछली समेत इन 4 चीजों के साथ भूल से भी ना खाएं नींबू, पेट में बनने लगेगा जहर

यह भी पढ़ें: आरक्षण विरोधी आंदोलन की आड़ में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, बांग्लादेश छोड़ने की खुलेआम दी जा रही चेतावनी, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: कौन है IAS की वो वाइफ…जो गैंगस्टर के साथ भागी, लौटी तो नहीं मिली ससुराल में एंट्री…फिर घर के दरवाजे पर दे दी जान

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -