हवन – पूजा पाठ क्रिया कराने का झांसा देकर लाखों की ऑनलाईन सायबर ठगी करने वाले ‘अंतर्राज्यीय ठग’ पर बडी कार्यवाही

- Advertisement -
Spread the love

➡️ *श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर* के मार्गदर्शन में सायबर अपराध पर ’प्रहार’ ।
➡️ घर पर शांति, अच्छी नौकरी, स्वास्थ्य लाभ दिलाने का झांसा देकर ऑनलाईन हवन पूजा पाठ कराने का झांसा देकर किये थे ठगी।
➡️ ठगो के झांसे मेे आकर प्रार्थीया ने गवाये थे करीबन 36 लाख 73000 रू ।
➡️ बैंक स्टेटमेंट, ए.टी.एम. फुटेज की समीक्षा एवं तकनीकी इन्पुट से पुलिस पहुॅची शातिर अपराधी तक।
➡️ थाना सरकण्डा बिलासपुर व ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) बिलासपुर टीम ने संयुक्त कार्यवाही करने बाद पुलिस को मिली सफलता।

*अपराध क्र. 49/2024 धारा 420 भा.द.वि.*

*नाम गिरफ्तार आरोपी:- आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिवन त्रिपाठी पिता धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष
निवासी ममपोडगंज, *प्रयागराज उत्तर प्रदेश।*

बिलासपुर/स्वराज टुडे: घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सोनगगा कालोनी सरकण्डा निवासी पीड़ित महिला ने थाना उपस्थित होकर दिनांक 10.01.24 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब रहने के कारण अपने स्वास्थ्य संबंधी ज्योतिषी जानकारी के लिए *गूगल के माध्यम से* हनुमन्त निकेतन डॉट काम साइट में जाकर जानकारी सर्च की जिस पर मोबाईल नंबर 9519248866 से कॉल आया और बोला कि हवन.पूजन के नाम पर 3350 रू आशीष त्रिपाठी नामक व्यक्ति के खाता में जमा करे । तब उक्त आशीष त्रिपाठी नामक व्यक्ति के खाते में 3350 रू ट्रांसफर करने बाद अलग-अलग तिथियों में सम्पर्क कर *हवन पूजन एवं दान दक्षिणा गौदान विन्ध्यवाशिनी दान, मारन क्रिया दान बंधक क्रिया दान सुरक्षा कवच दान जैसे अनेक प्रकार के हवन पूजन दान क्रिया* आदि के लिए स्वास्थ्य में रूकावट हो जायेगा कहते हुये झांसे में लेकर अलग अलग किस्तों में *करीब 36,73,000 रू प्राप्त कर ठगी* किया एवं और अधिक पैसों की मांग कर रहा था । तब  ठगी का अहसास होने पर प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई । उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा धोखाधडी व सायबर अपराधो की समीक्षा कर समस्त राजपत्रित अधिकारियो को विशेष निर्देश दिये गये थे इस निर्देश के पालन में थाना सरकण्डा एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर की एक विशेष टीम प्रयागराज रवाना की गई टीम द्वारा आरोपीयो का पता ठिकाना ज्ञात कर विवेचना प्रारम्भ की गई जो आरोपी आॅनलाईन ठगी का काम करने में संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई। स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिवन त्रिपाठी निवासी प्रयागराज को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया।

सम्पुर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग उप निरी कृष्णा साहू नारायण ठाकुर आर. धर्मेन्द्र साहू नवीन एक्का विरेन्द्र साहू एवं अन्य थाना व ए.सी.सी.यू. स्टाॅफ का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: बाईक चोरी करने वाले गिरोह पर सर्जिकल स्ट्राइक, 4 अपचारी बालक समेत 22 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 21 बाईक एवं अन्य घरेलू सामान बरामद

यह भी पढ़ें: SAIL में 249 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 2 लाख तक सैलरी, आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई

यह भी पढ़ें: मौलाना तौकीर रजा ने दिया विवादित बयान, कहा- ‘मुस्लिम लड़कियों और हिंदू लड़कों के संबंध के पीछे RSS का हाथ’

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

एक्शन में रायपुर का ‘लाल’ : एसपी ने शहरभर के गुंडों...

छत्तीसगढ़ रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नए एसपी लाल उमेद सिंह प्रभार लेते ही एक्शन मोड पर आ गए हैं। शनिवार को उन्होंने...

Related News

- Advertisement -