मुम्बई/स्वराज टुडे: बी. आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण की भूमिका अदा करने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज चर्चा का विषय बने हुए हैं। जब से नीतीश और उनकी पत्नी स्मिता गेट ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली है तब से एक्टर की पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में बनी हुई है।
एक्टर ने पत्नी पर मेंटल टॉर्चर करने का इल्जाम लगाते हुए बताया है कि उनके और उनकी पत्नी के बीच चल रहे केस की वजह से उनकी दोनों बेटियां परेशान हो गई हैं।
नितीश भारद्वाज कृष्ण की भूमिका में
बेटी ने दिखाया बाहर का रास्ता
नीतीश ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी पत्नी पर ढेर सारे इल्जाम लगाए। उन्होंने कहा, ‘वो बहुत बड़ी झूठी है। वह मेरे बच्चों से भी झूठ बोलती है। मेरे बच्चे मुझसे कह रहे हैं- पापा, हमें आपको पापा कहते हुए घिन आती है। जब मैं मिलने गया तब पांच मिनट की मुलाकात के बाद मेरी बेटी उठी और मुझे बाहर का दरवाजा दिखाने लगी।’
अब तक क्यों नहीं हुआ तलाक?
नीतीश ने कहा, ‘अगर मैं स्मिता से कहूंगा, बच्चे और पैसे, दोनों रखो तो वह अभी के अभी तलाक के पेपर्स पर साइन कर देगी। लेकिन, मैं अपने बच्चों के लिए लड़ रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे उसके जैसे (अपनी पत्नी की तरफ इशारा करते हुए) बनें।’
साल 2009 में हुई थी शादी
नीतीश और स्मिता की शादी साल 2009 में हुई थी। 10 साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया और साल 2019 में तलाक की अर्जी डाली। स्मिता से पहले 1991 में नीतीश की शादी मोनिषा पाटिल से हुई थी और तलाक साल 2015 में हुआ था।
Editor in Chief