Featuredकोरबा

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूली छात्रों ने कचरे से बनाए आकर्षक मॉडल, स्वच्छता शपथ लेकर विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता रैली

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के विद्यालयों में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिससे साफ सफाई के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं नागरिकों को स्वच्छता प्रेरणा दे रहे हैं।

IMG 20240923 WA0028

शासकीय माध्यमिक शाला पाथा के छात्र छात्राओं ने बेकार सामान,कचड़े से सुसज्जित आकर्षक उपयोगी मॉडल-गुलदस्ते, पेन स्टेंड, खिलौने आदि बनाकर स्वछता सन्देश दिया. इसके साथ ही ग्राम पंचायत सलोरा क के स्कूली छात्र छात्राओं को उचित तरीके से विभिन्न चरणों में हाथ धुलाई करा के स्वछता की सीख दी गई।

IMG 20240923 WA0027

शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला बोड़ानाला के छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय परिसर में साफ सफाई की गई तथा छात्र छात्राओं ने सामुहिक रूप से स्वछता शपथ ली।

IMG 20240923 WA0029

इसके साथ ही छात्र छात्राओं ने स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वछता के तारतम्य में स्वच्छता जागरूकता का सन्देश देकर ग्राम भिलाई बाजार में सामुहिक रैली निकाली।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हाईवा ने 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचला, 19 की मौत, सड़क पर गौवंशों की मौत के लिए मवेशी मालिक भी जिम्मेदार

यह भी पढ़ें: क्या आर्मी स्पेशल ट्रेन को उड़ाने का था इरादा? रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगाने वाला गिरफ्तार, उगले राज

यह भी पढ़ें: कम उम्र में क्यों हो जाती है लोगों की मृत्यु ? गरुड़ पुराण में बताया गया है कारण

यह भी पढ़ें :  महापौर और पार्षद चुनने के लिए दो बार बटन दबाने होंगे, नगर पालिक निगम अंतर्गत 292 मतदान केंद्रों में रखी जाएंगी 2 बैलेट यूनिट

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button