उत्तरप्रदेश
सोनभद्र/स्वराज टुडे: सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा हो गया है. महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के दरोगा, उनकी मां, पत्नी और बेटे समेत 6 लोगों की हादसे में मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
हादसा इतना भयानक था कि कई लोग क्रेटा में फंस गए. गाड़ी को काटकर शव को निकाला गया. सभी लोग छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के रामानुजगंज के रहने वाले थे.
क्रेटा और ट्रेलर की टक्कर
दरअसल, सोनभद्र में क्रेटा और ट्रेलर की टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार छत्तीसगढ़ के दरोगा, उनकी मां, पत्नी और बेटे समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहीं प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
क्रेटा में फंसे कई लोग
टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग क्रेटा में फंस गए. गैस कटर मंगाकर कार के दरवाजे काटे गए और शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. बता दें कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद यात्री बच नहीं सके.
हादसे में इन लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक क्रेटा कार छत्तीसगढ़ पुलिस में पदस्थ रवि प्रकाश मिश्रा की थी. वो अपनी मां उषा मिश्रा, पत्नी प्रियंका मिश्रा, बेटे दिव्यांशु मिश्रा, अथर्व मिश्रा और मेड दुर्गा देवी के साथ प्रयागराज जा रहे थे. गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था. हादसे में रवि प्रकाश, उषा मिश्रा, प्रियंका, अथर्व और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दिव्यांशु मिश्रा और दुर्गा देवी गंभीर घायल हैं.
यह भी पढ़ें: अघोरी बनकर मेले में घुसे थे आतंकी, फिर खूनी खेल. महाकुंभ भगदड़ पर सबसे बड़ा खुलासा!
यह भी पढ़ें: नाम बदलकर छत्तीसगढ़ की युवती से दोस्ती, यौन उत्पीड़न के बाद मतांतरण का बनाया दबाव, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Editor in Chief