Featuredदेश

साला ही निकला हनीट्रैप का मास्टरमाइंड, जीजा को बंधक बनवाकर बहन से मांगी 12 लाख की फिरौती

मध्यप्रदेश
धार/स्वराज टुडे: धार पुलिस ने हनीट्रैप मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि हरदा का किसान कपिल जाट, जो हनीट्रैप में फंसा था, उसका मास्टरमाइंड उसका साला ही निकला है.

आरोपी ने कपिल को महिला के जरिए हनीट्रैप में फंसाकर 12 लाख रुपये की डिमांड की थी. हालांकि, पुलिस ने उसे छुड़वा लिया. मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें कपिल का साला राजेंद्र सिंह चौहान भी शामिल है. यही इस कांड का असली मास्टरमाइंड था.

साले राजेंद्र ने ही आरोपियों को कपिल के बारे में जानकारी दी थी और फिर मिलकर 12 लाख रुपये ऐंठने की योजना बनाई थी. उसने दो महिलाओं की कपिल से दोस्ती करवाई थी. पहली महिला कपिल को ठग नहीं पाई तो दूसरी महिला के साथ मिलकर राजेंद्र ने योजना बनाई थी.

कपिल की फेसबुक आईडी महिला को दी

उसने एक महिला कृति को फेसबुक आईडी दी थी. फिर महिला ने कपिल से दोस्ती की और बातें करके उसे फंसा लिया. महिला ने कपिल को फंसाकर धार में अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसको बंधक बना लिया था. आरोपियों ने कपिल के परिवार से 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और कपिल को सुरक्षित मुक्त करा लिया.

पत्नी ने अपने भाई से मांगी थी मदद

कोतवाली पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तार के बाद पता चला कि कपिल की पत्नी ने पहले अपने भाई से मदद मांगी थी. राजेंद्र सिंह ने बहन को भरोसा दिलाया कि उसका जीजा सुरक्षित हैं, लेकिन वह खुद इस साजिश का हिस्सा था.

यह भी पढ़ें :  ओवरलोड राखड़ गाड़ियों पर आरटीओ कोरबा की ताबड़तोड़ कार्यवाही, वसूला गया 4 लाख से अधिक का जुर्माना

फरार महिला की तलाश

पुलिस को लगा कि राजेंद्र सिर्फ एक गवाह है, लेकिन बाद में पता चला कि वही मास्टरमाइंड था. पुलिस ने इस मामले में अब तक एक महिला, मास्टरमाइंड राजेंद्र समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार हो चुकी है. वहीं, एक महिला आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली के बाद अब आसनसोल में भगदड़! महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की होड़, हालात काबू करने में जुटा रेलवे प्रशासन, देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें: एमपी सरकार का बड़ा ऐलान: 1 अप्रैल से राज्य में शराब की दुकानें बंद ! जानिए क्या होगी नई आबकारी नीति

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में फिर हाहाकार! स्थिति बिगड़ती देख प्रयागराज की सड़कों पर उतरी सेना

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button