सर्प से दूसरों की जिंदगी बचाने वाले स्नेक रेस्क्यूअर को कोबरा ने डसा, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

- Advertisement -
Spread the love

मध्यप्रदेश
बालाघाट/स्वराज टुडे: जहरीले सांप को पकड़कर उसे घर पर लाना एक स्नेक कैचर को भारी पड़ गया। रेस्क्यू किए गए सांप ने स्नेक कैचर को ही डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचने मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई की है।

सांप का रेस्क्यू कर घर में रखा था

जानकारी के अनुसार वारासिवनी के रहने वाला 52 वर्षीय मनोज चौहान सांप पकड़ने (snake resquer) का काम करता था। मनोज सांप का रेस्क्यू कर उसे घर लाया था। रात में उसी सांप ने मनोज को डस लिया। सांप के डसने के बाद स्नेक कैचर मनोज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सक व परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। शून्य पर मर्ग कायम कर मामले की कार्रवाई के लिए प्रकरण संबंधित थाना पुलिस को भिजवा दिया है।

स्नेक कैचर अभिजीत यादव को भी सांप ने डसा था

सांप के रेस्क्यू के दौरान भी सर्पदंश की घटनाएं इससे पहले भी सामने आ चुकी है। पिछले महीने इटारसी में स्नेक कैचर अभिजीत यादव को एक कोबरा ने रेस्क्यू के समय ही डस लिया था। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि तब सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव की जान बच गई थी।

बारिश के मौसम में आम हो जाते हैं सर्पदंश के मामले

बारिश के मौसम में सापों के निकलने और लोगों के घरों, दुकानों में घुसने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इस मौसम में अक्सर सर्पदंश के मौमले सामान्य हो जाते हैं, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो जाती है। हालांकि अब ज्यादातर क्षेत्रों में सर्प विशेषज्ञ, स्नेक कैचर और वन अधिकारी सांपो के निकले पर उनका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ते हैं।

यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर की सामूहिक आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: भारत के लोग ज्यादातर थाईलैंड ही घूमने क्‍यों जाते हैं ? जानिए क्या है असली वजह…

यह भी पढ़ें: दूध पिलाते-पिलाते मां ने घोंटा 6 दिन की मासूम का गला, छत पर फेंका शव, वजह जान आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -