Featuredकोरबा

संविधान हमें स्वतंत्रता और समानता का अधिकार दिलाता है -अजय जायसवाल

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम मुढाली मे अम्बेडकर चौक मे भीम रेजिमेंट के सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल जी। जहाँ सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मूर्ति के समक्ष दीप जलाया गया। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत गमछा पहना स्वागत किया गया साथ ही कार्यक्रम के आयोजनकर्ता एलिश दिवाकर जी के द्वारा अजय जायसवाल जी को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की छायाप्रति गिफ्ट किया गया।

 

IMG 20241127 WA0058

उसके पश्चायत अजय जायसवाल जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बाबा साहब का संविधान निर्माण करने मे विशेष योगदान है जिनके बदौलत आज हम सभी को एक सामान विधी प्राप्त है अर्थात सभी को एक सामान अधिकार आज संविधान की देन है जिससे हम सबको सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सभी जगह सामान अवसर हमें संविधान के द्वारा ही हम सभी को प्राप्त है। संविधान आज हमें एक सूत्र मे बांधकर रखे हुए है साथ ही हम सब भारतवासी को बाबा साहब ने सामाज के उत्थान और विकास हेतु शिक्षित बनने, संगठित बनने और निरंतर संघर्ष करने का संदेश दिए है ।

कार्यक्रम के दौरान माधव राठौर , अमर गाँधी राठौर,राहुल सूर्यवंशी भीम रेजिमेंट अध्यक्ष, सीताराम, शिव राठौर, ठंडा राम, श्याम सुन्दर, डॉ सुखिराम सूरजभान सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, माताएं बहने युवा साथी काफ़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  अमेरिका में गुरुद्वारों पर पुलिस की रेड: 956 अवैध प्रवासी गिरफ्तार; सिख संगठनों ने किया विरोध, जानें पूरा मामला

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button