शेयर मार्केट में पैसा लगाने व कम समय में पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 5 जुलाई 2024 को प्रार्थिया निर्मला रात्रे पति गोविंद राम निवासी पचपेड़ी एवं सुनीता भारद्वाज पति राकेश भारद्वाज निवासी ध्रुवाकारी ने लिखित आवेदन पेश का रिपोर्ट दर्ज कराई की ध्रुवकारी निवासी राधिका भारद्वाज पति नागेंद्र भारद्वाज उम्र 35 साल ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर कम समय में पैसा दुगना करने का झांसा देकर प्रार्थिया एवं अन्य 16/17 महिला पुरुष से नगद एवं फोनपे के जरिए लगभग 94 लाख रुपए लेकर ठगी की है।

इस शिकायत पर अलग-अलग अपराध पंजीकृत कर आरोपीया को आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमो कथन लिया गया । आरोपियां के द्वारा नगद पैसा लेना स्वीकार नहीं किया जाना बताया गया।

फोनपे के जरिए लिए लगभग 30 लख रुपए में से 12 लाख रुपए को आवेदकगण को वापस करना तथा कुछ रकम खर्च हो जाना कुछ जेवर खरीदना जिसमें से तीन जेवर प्रार्थी लोगों के पास होना तथा मकान निर्माण में पैसे लगाना और अपने पुत्र के लिए मोटरसाइकिल खरीदना बताई । जिसके पेश करने पर मोटरसाइकिल R15 कीमती करीब ₹200000 एवं सोने की जेवर लगभग एक तोला कीमती करीबन ₹50000 जप्त किया गया है ।

नए कानून के अनुसार जब्ती की वीडियोग्राफी कराई गई है,आरोपी एवं उसके परिजनों के बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया आरोपियां के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: ONGC में 79 विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 65 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई

यह भी पढ़ें :  15 अगस्त को "बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल" का होगा आयोजन, 10 अगस्त तक फ़िल्में कर सकते हैं सबमिट

यह भी पढ़ें: स्लीपर-जनरल वाले यात्रियों की अब होगी मौज.. आखिरकार रेलवे ने उठाया बड़ा कदम

यह भी पढ़ें: बचपन में हुई बड़ी बेइज्जती, बेहद दयनीय परिस्थिति के बावजूद आसमान छूने का था जुनून, आज केंद्र की हाई लेवल कमिटी का सदस्य है एक रिक्शेवाला का बेटा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -