शिव फाउंडेशन का एक और नेक कदम

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: हसदेव अमृत जल घर ( सिंटेक्स) एवम 201 पौधारोपण को वृक्ष बनाने का संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
वार्ड क्रमांक 42 के क्षेत्रीय विकास के तर्ज पर शिव फाउंडेशन द्वारा लगातार सेवा कार्य आरंभ है, जिसके तहत ग्राम शिव नगर रूमगरा के अनेकों जन उपयोगी क्षेत्र पर हसदेव अमृत जल सेवा नाम से अभी तक 3 स्थानों में नल जल घर (सिंटेक्स) लगाए जा चुके है। और आज शिव नगर शासकीय प्राथमिक शाला शिवनगर रूमगरा में चौथा पानी की सिंटेक्स टंकी लगाकर वहां पढ़ने वाले छात्रों एवं आमजन के लिए पेयजल की सुविधा प्रदान की गई।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष श्री हितानंद अग्रवाल जी, स्थानीय पार्षद श्रीमती पुराइन बाई कंवर जी एवं अन्य उपस्थित लोगों द्वारा पूजा अर्चना कर *शिव फाउंडेशन द्वारा 201 पौधो को वृक्ष बनाने के संकल्प सेवा कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के हाथो वृक्षारोपण किया गया।

श्री हितानंद जी ने सराहना करते हुए कहा , जिस प्रकार से संगठन द्वारा इस वर्ष 201 पौधोको जीवित रखने संगठन के ट्री गार्ड सुरक्षा पद्धति के साथ वृक्षारोपण , जन उपयोग हेतु जल घर सेवा , बुजुर्ग माताओं के घर निर्माण, खेल मैदान निर्माण, पछरी घाट निर्माण, स्वच्छता एवं शिक्षा , श्रद्धांजलि सेवा , मंदिर एवम धार्मिक आयोजन जो शिव फाउंडेशन द्वारा निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है, जल्द ही शिव फाउंडेशन के नाम से आदर्श गांव के नाम से प्रसिद्ध होगा।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष ललित साहू, सचिव शंकर बहादुर सोनी, कोषाध्यक्ष युगेश राठौर,आंगनबाड़ी प्रभारी शीला चंद्रा, सिंटेक्स दान कर्ता लक्ष्मी नारायण वर्मा, दीपक शर्मा, बजरंग बहादुर, देवेन्द्र सिंह ,दुलार यादव,रवी यादव,योगेश राठौर ,बद्री तमांग, कृष्ण पाण्डेय ,गौतम प्रसाद ,कन्हैया यादव,संतोष बहादुर,छोटु श्रीवास,वर्षा मरांडी , रविकांत वैष्णव, कृष्ण चंन्द्रा ,कृष्ण श्रीवास,दुष्यंत पांडेय, डोमन ,बीरम ,गोरे चंद्रा, गोपी साहू, सुंदर तिर्की, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
507FansLike
50FollowersFollow
940SubscribersSubscribe

ना आतिशी ना सौरव और ना ही राघव चड्ढा, ‘आप’ के...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली की राजनीति की क्या ही बात करें, सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद राजनीति में गर्माहट में कमी की...

Related News

- Advertisement -