छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: एस.सी.ई.आर.टी छत्तीसगढ़ एवं स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के द्वारा आयोजित टीचर एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में “शिक्षण में प्रश्नों का उपयोग विषय” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में छात्रों को कक्षा में प्रश्नों का उपयोग कैसे करें, गतिविधि आधारित क्लास में प्रश्नों का क्रम क्या रखें,विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के निर्माण एवम महत्व, और खुले एवम बंद छोर के प्रश्नों से विद्यार्थियों में किस तरह सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाया जा सकता है , ऐसे प्रश्नों का निर्माण करें जिससे की विद्यार्थियों में जिज्ञासा, तर्क एवम एक वैज्ञानिक चिंतन का विकास हो जैसे पहलुओं पर चर्चा की गई।
इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राध्यापकों को इंटर्नशिप में जाने से पूर्व कक्षा शिक्षण में प्रश्नों के महत्त्व को समझाना था। जिसमें शिक्षण योजना में प्रश्नों के सटीक क्रम का होना एक शिक्षक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन्हें अपने शिक्षण में संगठित और प्रभावी बनाती है। कक्षा शिक्षण के दौरान प्रश्नों के सटीक क्रम से छात्रों को अधिक सक्रिय और भागीदार बनाया जा सकता है, जिससे वे अपने शिक्षण में अधिक रुचि लेते हैं।
कार्यशाला का संचालन स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन से रघुनाथन नायर जी ने किया, जिसमें जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान , कोरबा से प्रिंसीपल श्री रामहरि शराफ़,Pste प्रभारी श्री पी के कौशिक, सह प्रभारी श्रीमति आशु गुप्ता एवम श्रीमति पूजा बघेल, साथ ही अन्य शिक्षकवृंद मुख्य रूप से श्रीमती किरणलता शर्मा ,श्रीमती पद्मा प्रधान एवं श्रीमती रेखा रानी जाटवार उपस्थित रहे।
कार्यशाला के अंत में प्रिसिपल श्री रामहरि शराफ़ ने स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन को शुभकामनाएं प्रदान की साथ ही कार्यशाला में उपस्थित सभी D.el.ed के छात्राध्यापकों को भी सक्रिय भागीदारी के लिए शुभकामनाएं दी. यह कार्यशाला छात्राध्यापकों के लिए बहुत ही रुचिकर रही और उन्हें शिक्षण में प्रश्नों के महत्व को समझने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें: बारिश में गंदगी ने एसईसीएल आवासीय परिसर का कर दिया बुरा हाल, वार्ड पार्षद ने एसईसीएल महाप्रबंधक को लिखा पत्र
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी 2024: इस नवरत्न कंपनी ने निकाली 505 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: लो जी, WHO ने भी कह दिया इन 7 फूड को या तो कम खाएं या फिर खाना ही बंद कर दें
Editor in Chief