‘शादी का झांसा देकर किया शोषण’, Pushpa 2 के इस स्टार पर लगे गंभीर आरोप, FIR दर्ज

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अल्लू अर्जुन के भाई का रोल निभाकर फेमस हुए तेलुगु अभिनेता श्री तेज पर शादी की कमिटमेंट के बहाने इमोशनल, फाइनेंशियल और शारीरिक शोषण करने आरोप लगाया गया है.

एक महिला ने अभिनेता के खिलाफ हैदराबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. चलिए यहां जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

पुष्पा स्टार श्रीतेज के खिलाफ केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने 25 नवंबर, 2024 को कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि श्रीतेज ने उसे रिश्ते में फंसाया, शादी का वादा किया और 20 लाख रुपये का आर्थिक शोषण किया. उसने दावा किया कि उसके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए भी वह अर्चना नाम की एक अन्य महिला के साथ रिश्ते में था और उससे उसका सात साल का बेटा भी है.

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसने पहली बार इस साल अप्रैल में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन अभिनेता के परिवार द्वारा उचित कदम उठाने का आश्वासन देने के बाद इसे वापस ले लिया था. उन्होंने दावा किया कि पहले माधापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई ती. पुलिस ने अब आरोपों का पता लगाने और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने इन धाराओं के तहत श्रीतेज के खिलाफ दर्ज किया मामला

वही पीड़िता कि शिकायत के आधार पर, पुलिस ने पुष्पा स्टार के खिलाफ बीएनएस 69, 115(2), और 318(2) सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वैसे यह पहली बार नहीं है जब श्रीतेज को कानूनी मुद्दों का सामना करना पड़ा है. वह पहले एचडीएफसी बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेश की पत्नी अर्चना के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने पर भी विवादों में रहे थे.

श्रीतेज वर्क फ्रंट

बता दें कि पुष्पा, वंगावेती, धमाका, मंगलावरम और बहिष्करण जैसी फेमस तेलुगु फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से श्रीतेज ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. लेकिन कानूनी पचड़ों में फंसे होने के कारण उनकी इमेज को नुकसान पहुंचा है.

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू पर क्यों बरसीं अभिनेत्री रोजलिन खान!

यह भी पढ़ें: ‘जय श्री राम के .’, कश्मीरी शॉल विक्रेताओं से हिमाचल में महिला ने की बदसलूकी, वायरल हो रहा Video

यह भी पढ़ें: ताजमहल घुमने आए पर्यटक को अचानक आया हार्ट अटैक, देवदूत बनकर आए दोस्तों ने CPR देकर बचाई जान, देखें वीडियो…

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

योग प्रशिक्षक पद पर चयन हेतु योग दक्षता परीक्षा की सूचना

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के 17 शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर रजगामार, मदनपुर, बरपाली, बेहरचुंवा, भिलाईबाजार, बोईदा, चैतमा,...

Related News

- Advertisement -