छत्तीसगढ़
कांकेर/स्वराज टुडे: वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ दीपावली की रात थाने के भीतर मारपीट की घटना को लेकर आज सोमवार शाम 6:00 बजे कांकेर रेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बस्तर संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन कांकेर जिला मुख्यालय में दिनांक 6 नवम्बर दिन बुधवार को कांकेर कलेक्ट्रेड रोड अम्बेडकर स्टेच्यू में 12 बजे से प्रदर्शन किया जाना है..
सभी बस्तर संभाग के पत्रकारों से आव्हान किया गया है कि पत्रकारिता बचाओ इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस आंदोलन को सफल बनाए बैठक में कमल शुक्ला, सतीश यादव, गौरव श्रीवास्तव, वीरेंद्र यादव, नीरज तिवारी, तामेश्वर सिन्हा, विकास अंभोरे, निपेंद्र ठाकुर, मोनू ठाकुर, शारूख खान, सैय्यद हबीबराज, नरेश भीमगज, मौसम साहू, खेमनारायण शर्मा, प्रकाश ठाकुर, आशीष परिहार, योगेन्द्र बेस, हरिलाल सार्दुल के साथ अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:पीएम आवास के हितग्राहियों को नि:शुल्क दिया जाए रेत, विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र
यह भी पढ़ें:संभल के खाइये सेब: बन सकते हैं जिहाद का शिकार; वीडियो देखकर होगा भरोसा
यह भी पढ़ें:फातिमा खान ने दी थी CM योगी को जान से मारने की धमकी, गिरफ्तारी के बाद हुआ ये खुलासा
Editor in Chief