वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में स्वीकार, जानिए पक्ष-विपक्ष में कितने वोट

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक आज लोकसभा में पेश हो गया है. विपक्ष ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए विधेयक को खारिज कर दिया है. लोकसभा में इस बिल को लेकर सरकार-विपक्ष में गतिरोध बना हुआ है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, विधेयक पेश किए जाने के बाद, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध करेंगे कि विधेयक को व्यापक विचार-विमर्श के लिए संयुक्त समिति को भेजा जाए. इस विधेयक को 12 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत के लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया था.

‘नया संविधान लाने का प्रयास’: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि उसका मानना ​​है कि यह विधेयक “असंवैधानिक” है और संविधान के “मूल ढांचे के खिलाफ़ है”. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भले ही भारतीय जनता पार्टी के एनडीए सहयोगी टीडीपी और जेडी(यू) “इसका खुलकर विरोध न करें, लेकिन वे इस विधेयक को नहीं चाहते हैं. ANI से बात करते हुए, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य देश में “लोकतंत्र और जवाबदेही का गला घोंटना” है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार का “असली” उद्देश्य “नया संविधान लाना” है.

उन्होंने आगे कहा, “हमारा मानना ​​है कि यह मूल ढांचे के खिलाफ़ है और इसका उद्देश्य इस देश में लोकतंत्र और जवाबदेही का गला घोंटना है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने 17 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर बताया था कि कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार पर आपत्ति क्यों जता रही है.”

यह भी पढ़ें: ‘नक्सलवाद के नाम पर एक बूंद भी खून नहीं बहेगा’ , ग्राउंड जीरो से अमित शाह की हुंकार

यह भी पढ़ें: सर्दियों में वाटर हीटर से गर्म करते हैं नहाने वाला पानी, तो इन बातों को रखें याद, नहीं तो हो जाएगा हादसा

यह भी पढ़ें: आबादी का संतुलन बिगड़ने से क्या होता है..? चीख-चीखकर बता रहा ‘संभल’, अगर अब भी ना समझे तो..!

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -