लॉरेन्स बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन, दिल्ली पुलिस ने देशभर से 7 शूटर्स किए गिरफ्तार

- Advertisement -
Spread the love

दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पैन इंडिया कार्रवाई करते हुए लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के सात शूटरों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की ओर से इन सातों शूटर्स को पंजाब और आसपास के राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों के पास से स्पेशल सेल की टीम ने हथियार भी बरामद किए हैं.

हालिया घटनाओं के आधार पर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पैन इंडिया कार्यवाही कर रही है. स्पेशल सेल की तरफ से जिन सात शूटरों को गिरफ्तार किया गया है उनसे बाबा सिद्दीकी के केस में पूछताछ की जा सकती है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल देशभर में एक्टिव हो चुकी है और लगातार लॉरेंस बिश्नोई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. स्पेशल सेल ने जिन सात शूटरों को गिरफ्तार किया गया है फिलहाल उनसे शुरुआती पूछताछ की जा रही है.

12 अक्टूबर को हुई थी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या

महाराष्ट्र के मुंबई में 12 अक्टूबर को पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम उजागर हुआ था. मामले में मुंबई पुलिस ने बीते बुधवार भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान रूपेश राजेंद्र मोहोल, करण राहुल साल्वे और शिवम अरविंद कोहाड़ के रूप में हुई थी. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में अभी तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

NIA ने लॉरेंस के भाई अमनोल पर 10 लाख के इनाम की घोषणा की

दूसरी ओर एनआईए ने शुक्रवार (25 अक्टूबर, 2024) को लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक, एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी पर 12 अक्टूबर को हुए हमले और अप्रैल में एक्टर सलमान खान के घर पर हुए हमले की साजिश में भी वो शामिल रहा है.

यह भी पढ़ें: पुणे टेस्ट में Washington Sundar की मेहनत पर फिरा पानी, पहले ही दिन तय हो गई टीम इंडिया की हार

यह भी पढ़ें: शादी के 8 साल बाद हुआ था बच्चा, फिर जन्म के 19 दिन बाद माँ ने ही नवजात को दे दी दर्दनाक मौत, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: अगर डार्क सर्कल्स से पाना है छुटकारा तो शहद में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, एक हफ्ते में निखर जायेगा चेहरा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

SBI में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट के लिए है शानदार मौका,...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. एसबीआई ने इसके लिए...

Related News

- Advertisement -