Featuredकोरबा

लापरवाह कार चालक ने बाइक सवारों को मारी जबरदस्त टक्कर, दो की मौत, दुर्घटना की एक बड़ी वजह ये भी …

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: मंगलवार को देर रात लगभग 9 बजे शहर के व्यस्तम क्षेत्र निहारिका मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। गरिमा मेडिको के सामने एक अनियंत्रित कार के चालक ने करीब 5 लोगों को चपेट में लेकर उन्हें घायल कर दिया। इनमें शामिल दो लोगों को काफी गंभीर चोटें आई जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां मोहन गोस्वामी नामक शख्स और एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । खबर लिखे जाने तक दूसरे मृतक की पहचान उजागर नहीं हो सकी है।

इस घटना के बारे में सिविल लाइन थाना रामपुर से जानकारी अप्राप्त है। अन्य घायलों और दुर्घटनाकलित वाहन के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार कार चालक लापरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसके चलते ये हादसा हुआ।

बता दें कि निहारिका मार्ग भी सुबह से लेकर रात तक व्यस्त रहने वाला मार्ग है और इस मार्ग पर अक्सर सड़कों तक वाहनों के खड़े होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। इस अच्छी खासी चौड़ी सड़क पर बड़ा फुटपाथ भी है लेकिन ठेलेवालों और दुकानदारों द्वारा सामान बाहर तक निकाल देने की वजह से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है। खरीददारी के लिए ग्राहकों को अपना वाहन खड़ी करने की जगह नहीं होती और वो सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी कर देते हैं । इसके चलते हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

बहरहाल इस भीषण दुर्घटना के बाद यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है। वहीं सड़क पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर लोग अक्सर समस्याएं निगम निगम प्रशासन और यातायात विभाग से करते रहे हैं जिनका समाधान नहीं होने से संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होना लाजमी है।

यह भी पढ़ें: जापान में भारत के नाम पर अपना पेट पाल रहे पाकिस्तानी, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: 10वीं पास है तो पोस्ट ऑफिस में इन पदों पर करें नौकरी, भरे जाएंगे 44000 से ज्यादा पोस्ट, आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त

यह भी पढ़ें:क्या सच में उत्तर प्रदेश में इस जगह जन्म लेंगे भगवान कल्कि ? स्कंद पुराण से सामने आया जिंदा सबूत

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button