
नई दिल्ली/स्वराज टुडे: नई दिल्ली से राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के विधान सभा प्रत्याशी श्री मुकेश जैन ने एक रैली के दौरान क्षेत्र की जनता को बताया कि जब भगवान जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा पर कोरोना काल में 18 जून 2020 को सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगायी थी तो पुलिस का कहना था कि मेरे व्हाट्सअप से संदेश गया था कि सर्वोच्च न्यायालय के जिस मुख्य न्यायाधीश श्री शरद अरविन्द बोबड़े ने रथ यात्रा पर अचानक रोक लगायी उसके घर पर उसे जूते मारने चलना है। इस मामले में मेरे पर अन्याय करते हुए एक ही कथित अपराध में चार मुकदमें चलाये जा रहे हैं। जिनकी सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री आराधना सारंगी की अदालत में कटक में हो रही है।
श्री जैन ने बताया कि उन पर दर्ज मुकदमें 1425/2021 थाना साउथ एवन्यू नई दिल्ली में एफ आई आर नं 14/2020 धारा 153 और 504, मुकदमा संख्या जी आर 691/20 थाना साईबर क्राइम,कटक एफ आई आर नं 16/20 धारा 150,153, 153ए और 504, मुकदमा संख्या सी टी 521/20 थाना सहदेव खुंटा,बालेश्वर एफ आई आर नं 181/20 और मुकदमा संख्या जी आर 1215/220 थाना भद्रक टाउन, भद्रक ओड़िशा एफ आई आर नं 195/20 धारा 153, 153ए, 153बी, 295ए, 504, 505, 506 और आई टी एक्ट 66 एफ के तहत दर्ज हैं।
श्री मुकेश जैन ने रैली के दौरान क्षेत्र की जनता को बताया कि वह हिन्दू धर्म पर न्यायालय द्वारा जब भी हमला किया जायेगा, वो धर्म की रक्षा के लिये हमेशा आगे रहेंगे, चाहे उनके विरुद्ध सैकड़ों मुकदमें दर्ज कर लें।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक: महाकुंभ में बूढ़े मां बाप को छोड़ गए बेटे, आंखों से बहने लगे आँसू, देखें वीडियो..

Editor in Chief