रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गुजरात में बवाल! राम शोभा यात्रा पर पथराव, दंगाइयों पर दागे आंसू गैस के गोले

- Advertisement -
Spread the love

मेहसाणा/स्वराज टुडे: गुजरात के मेहसाणा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा पर भीड़ ने पथराव कर दिया. सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा. अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि उग्र लोगों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया है.

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मेहसाणा के खेरालु इलाके में हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि गुजरात पुलिस ने रविवार को मेहसाणा जिले में भगवान राम की शोभा यात्रा (जुलूस) पर पथराव के बाद भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. न्यूज एजेंसी की ओर से कहा गया है कि यह घटना सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की भव्य ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले मेहसाणा के खेरालु शहर में हुई.

इलाके में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, 15 हिरासत मेंः आईजी

पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया है कि स्थिति को काबू में करने के लिए तीन गोले दागने पड़े. आईजी ने बताया कि घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन के बाद 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही कहा है कि शोभा यात्रा के साथ चल रहे पुलिस कर्मियों ने घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की और स्थिति को काबू में लाया.

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि पथराव में कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. फिलहाल मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण है. इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही असामाजिक तत्वों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी के बदल गए तेवर… ससुराल छोड़ा,...

उत्तरप्रदेश कानपुर/स्वराज टुडे: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी ने पति-पत्नी के बीच गहरी खाईं पैदा कर...

Related News

- Advertisement -