
छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार/स्वराज टुडे: पिछले महीने सतनामी समाज के आंदोलन और धरना प्रदर्शन के दौरान वहां मौजूद भीड़ ने उग्र रूप ले लिया था और फिर पूरे परिसर में जमकर उत्पात मचाया गया था। भीड़ में शामिल तत्वों ने न सिर्फ वहां मौजूदा वाहनों में तोड़फोड़ की बल्कि जिला कलेक्टर और एसपी दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया था। उन्होंने परिसर में खड़े चारपहिया और दुपहिया वाहनों में भी आग लगा दी थी। हालाँकि इसके बाद हरकत में आये पुलिस-प्रशासन ने भीड़ को खदेड़ा और घटना के कुछ दिनों के भीतर आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया।
छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली घटना
इस पूरे घटनाक्रम की गूँज न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में सुनाई दी क्योंकि शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हुआ जब प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर एसपी के कार्यालय तक को नहीं छोड़ा। उनके वाहनों को भी जलाकर खाक कर दिया ।
भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
इस पूरे मामले में सत्ताधारी पक्ष भाजपा ने जहाँ कांग्रेस पर भीड़ को उकसाने और हिंसा करवाकर सरकार की छबि खराब करने का आरोप लगाया तो वही विपक्ष ने इसकी जिम्मेदारी सरकार पर मढ़ते हुए उन्हें कानून-व्यवस्था सँभालने में नाकाम बताया। दोनों ही तरफ से जाँच दल का भी गठन किया गया था।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने दिया बड़ा बयान
वही अब इस पूरे मामले पर राज्य के खेल, युवा कल्याण मंत्री और क्षेत्रीय विधायक टंकराम वर्मा का बड़ा बयान आया हैं। उन्होंने बताया है कि इस हिंसा और आगजनी में करीब 12 करोड़ रु से ज्यादा की शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुँचा है।
मंत्री वर्मा ने कहा हैं कि इस नुकसान की भरपाई उपद्रवी लोगों से ही होना चाहिए । ऐसा क्या करने का प्रावधान होना चाहिए कि उपद्रवियों से भरपाई हो। मंत्री टांकराम वर्मा ने कहा कि वह इस पर अपनी बात राज्य सरकार के सामने रखेंगे।
बता दे कि हिंसात्मक प्रदर्शनों पर लगाम करने के लिए उत्तर प्रदेश के रोल मॉडल की चर्चा देशभर में होती है । वहां सरकारी संपत्तियों का नुकसान होने पर प्रदर्शनकरियों की संपत्ति कुर्क करके वसूल करने का योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट आदेश दे दिया है । यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में आगजनी और तोड़फोड़ करने से पहले उपद्रवी हजार बार सोचते हैं। योगी के इसी रोल मॉडल को अब छत्तीसगढ़ में अपनाने की भी तैयारी की जा रही है ।
यह भी पढ़ें: भारतीय डाकघर में निकली हैं कई पदों पर बंपर भर्तियां, ऑफिसियल वेबसाइट पर देखें नोटिफिकेशन

Editor in Chief