छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: श्री श्याम अखाडा कोरबा द्वारा ग्राम बुंदेली में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी संस्था की बहनो को भी आमंत्रित कर इन्हें सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विघालय के कोरबा सेवाकेंद्र की संचालिका बी. के. रूकमणी, जमनीपाली सेवाकेंद्र संचालिका बी.के. बिन्दु तथा अधिवक्ता भाता बी. के. शेखरराम सिहं जी एवं भाता के.वी.एस.एन प्रसाद जी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर बी.के. बिन्दु बहन ने कहा कि संसार मे आज हर व्यक्ति दुखी है तनाव मे है ,चाहे वो धनवान हो चाहे धनहिन हो! क्योकि सच्ची सुख व शान्ति हमारे अंदर विराजमान है जिसे राजयोग के माध्यम से जाना जाता है और इस राजयोग की शिक्षा निराकार परमपिता शिव ब्रम्हाकुमारी बहनो के माध्यम से समस्त संसार को दे रहे है।
इस अवसर पर बी.के. रूकमणी दीदी ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए श्याम भजन संध्या के आयोजन कर्ता भ्भाता सचिन सिंघानिया एवं उनके परिवार का धन्यवाद देते हुए कहा कि परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित होकर स्वर्णिम दुनिया कि रचना कर रहे है, जहां श्री कृष्ण जी की दैवीय दुनिया होगी।
यदि हम सभी श्री कृष्ण जी की दुनिया में जाना चाहते है तो हमे भी हमारे जीवन में सतगुणों को धारण करना होगा जिसके लिए राजयोग प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय मे निःशुल्क सिखाया जाता है। आप सभी राजयोग सिखने के लिए आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम के अंत मे आयोजन कर्ता का ब्रम्हाकुमारी दीदीयों द्वारा शाल, श्रीफल एवं स्लोगन भेंट कर सम्मानित किया गया और बी.के. बिन्दु बहन द्वारा सभी को राजयोग की अनुभूति कमेंट्री के माध्यम से कराया गया जिसका लाभ पंडाल में उपस्थित हजारो लोगो ने लिया।
Editor in Chief