Featuredफ़िल्मी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फ़िल्म ‘वनवास’ का टीज़र जारी, देखें वीडियो

Spread the love

मुम्बई/स्वराज टुडे: ज़ी स्टूडियोज़ और अनिल शर्मा ने ‘वनवास’ का टीज़र जारी कर दिया है। टीज़र में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा को अनोखे किरदारों में देखा जा सकता है, जहाँ उनके दमदार अभिनय ने पारिवारिक भावनाओं को नई ऊंचाई दी है और स्क्रीन पर गहराई ला दी है। टीज़र की हर एक लाइन दमदार है, जो परिवार की वफ़ादारी और प्यार और कर्तव्य के लिए किए गए त्याग को एक नया नज़रिया देती है। अनिल शर्मा के द्वारा निर्देशित, मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘वनवास’ परिवार, सम्मान और लोगों द्वारा किए जाने वाले त्याग के बारे में एक दिल छू लेने वाली कहानी है। इसका मकसद सिनेदर्शकों के साथ मजबूती से जुड़ना है।

‘अपने’, ‘गदर : एक प्रेम कथा’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक अनिल शर्मा ने ज़ी स्टूडियोज के साथ मिलकर एक ऐसी कहानी पेश की है जो खत्म होने के बाद भी दर्शकों के साथ लंबे समय तक रहेगी। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज के द्वारा वर्ल्ड वाइड 20 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।

https://www.instagram.com/reel/DBsj7sgp1uE/?igsh=MWJ5cXF1aHgxZ2Rnbw==

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button