महिला ने कहा- ‘मैं तो फूल को दूंगी वोट’… फिर गुस्से में तमतमाए कांग्रेस प्रत्याशी ने जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडियो..

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: तेलंगाना के निज़ामाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता तातीपर्थी जीवन रेड्डी उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने एक महिला को थप्पड़ मार दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि महिला ने आगामी 13 मई को होने वाले चुनाव में ‘फूल’ के निशान पर वोट देने की बात कही थी.

पूर्व मंत्री की इस हरकत का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान महिला को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि महिला ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करती है. यह घटना आर्मूर विधानसभा क्षेत्र के एक गाँव में घटी, जहाँ कांग्रेस उम्मीदवार अन्य नेताओं के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे.

महिला ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया था. उसने पेंशन लाभ न मिलने पर अपनी नाराजगी जताई. बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान आर्मूर से विधानसभा चुनाव हार चुके विनय कुमार रेड्डी भी कांग्रेस उम्मीदवार के साथ थे.

इस घटना से कई सवाल उठ रहे हैं-

  • क्या जनता की बात रखने पर उन्हें इस तरह का बर्ताव झेलना पड़ेगा?
  • क्या चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को इस तरह की हिंसा की छूट है?
  • क्या इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी कोई कार्रवाई करेगी?

आर्मूर निज़ामाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने रेड्डी को मौजूदा सांसद, भाजपा के धर्मपुरी अरविंद के खिलाफ मैदान में उतारा है.

यह घटना निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है और आने वाले चुनावों में इसका असर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘पत्नी से अप्राकृतिक संबंध क्राइम नहीं…’ हाई कोर्ट ने रद्द कर दी पति के खिलाफ दर्ज FIR

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में छात्र ने अपनी शिक्षिका को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: हमीदा बानो: कहानी उस भारतीय ‘महिला पहलवान’ की, जिसे कोई मर्द कभी हरा नहीं सका, जानिए क्या थी उनकी डाइट

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
513FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

पत्नी ने अपने ही पति को लगाया 80 लाख का चूना,...

छत्तीसगढ़ भिलाई/स्वराज टुडे: अक्सर लोग अनजान लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं, लेकिन एक पत्नी ने अपने ही पति से 80 लाख रुपए की...

Related News

- Advertisement -