अफगानिस्तान के नंगरहार सूबे के जेल निदेशक मुक्ता हाफिज नसीरुल्ला सूबे की जेलों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक युवा महिला कैदी नजर आई। जेल प्रमुख ने महिला कैदी को बुलाकर पूछताछ की।
इस दौरान खुलासा हुआ कि 21 साल की महिला कैदी पाकिस्तान की रहने वाली थी और वह शादी करने के लिए अपने प्रेमी के साथ पाकिस्तान से अफगानिस्तान भाग आई थी। अफगानिस्तान में बिना शादी के किसी के साथ रहना अपराध है, इसलिए लड़की और उसके प्रेमी को पकड़कर जेल भेज दिया गया। हफीज ने कैदी से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। इस पर महिला कैदी ने शादी करने से इनकार कर दिया।
फिल्मी है यह प्रेम कहानी…
इसके बाद फिल्मी कहानी शुरू हुई, जिसमें जेल प्रमुख को सबसे पहले पता चला कि उसका प्रेमी किस जेल में बंद है। उसे बुरी तरह पीटा गया। जेल प्रमुख ने प्रेमी से कहा कि वह किसी को यह न बताए कि एक पाकिस्तानी लड़की उसके साथ आई है। यदि वह इस बात पर राजी हो जाता है तो वह जेल से रिहा हो जाएगा।
अपनी जान के डर से प्रेमी ने जेल प्रमुख की शर्त मान ली और जेल से रिहा हो गया। इसके बाद जेल प्रमुख फिर महिला कैदी की जेल में पहुंचा और उसने बताया कि उसका प्रेमी उसे छोड़कर भाग गया है। इसलिए उसे उससे शादी करनी चाहिए। महिला कैदी ने उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी। इस पर जेल प्रमुख ने उसकी पिटाई की और उससे ज़बरदस्ती शादी कर ली।इसके बाद उसे जेल से बाहर निकालकर जलालाबाद में किराए के मकान में रख लिया।
जंगल की आग की तरह फैल गई बात
एक हफ्ते के अंदर ही जेल से यह बात लीक हो गई कि जेल प्रमुख ने एक महिला कैदी से ज़बरदस्ती शादी कर उसे जेल से बाहर रखा है। इसके बाद अफगान तालिबान के सूचना और सांस्कृतिक निदेशालय ने मामले की जांच की। यह आरोप सही पाए गए और जेल प्रमुख मुक्ता हाफिज नसीरुल्ला को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया और उनकी जगह सोहेल शाहिद को नंगरहार जेल का नया प्रमुख नियुक्त करने का ऐलान किया गया।
मंत्रालय ने अपने आदेश में यह नहीं बताया कि पूर्व जेल प्रमुख को क्यों हटाया गया है। तालिबान प्रशासन में इस प्रकार के अधिकारी इस तरह के जबरदस्ती विवाह करा रहे हैं, इस कारण इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर 2024 को, अनेक प्रकरणों को राजीनामा कर किया जाएगा नस्तीबद्ध
यह भी पढ़ें: नकाबपोश युवती मोबाइल दुकान से 2 स्मार्ट फोन लेकर हुई फरार, CCTV में कैद
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रेमी सब इंस्पेक्टर पर एसिड अटैक, प्रेमिका ने नए प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
Editor in Chief