छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भगवान श्री शिव – पार्वती जी के विवाह महोत्सव महाशिवरात्रि के अवसर पर भवानी मंदिर के 25 वें स्थापना दिवस रजत जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर प्रबंधन ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस महापर्व में आप सभी सपरिवार आकर पुण्य के भागीदार बने।
जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को सुबह दैनिक पूजन के पश्चात अखंड कीर्तन 24 घंटे का पाठ होगा । उसके बाद 9:00 बजे महादेव के शिवलिंग का सामूहिक रुद्राभिषेक किया जाएगा। 1:00 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा । दोपहर 3:00 बजे भगवान शिव जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो सुनालिया पुल श्वेता नर्सिंग होम के सामने शिव मंदिर पावर हाउस रोड से टी पी नगर, सीएसईबी चौक, कोहड़िया होते हुए भवानी मंदिर पहुंचेगी।
दूसरी शोभायात्रा दोपहर 3 बजे सर्वदेव शिव मंदिर साडा कॉलोनी जमनीपाली से दर्री होते हुए भवानी मंदिर पहुंचेगी । शाम 4:00 बजे शिवनगर रूमगरा से पालकी यात्रा भवानी मंदिर के लिए निकलेगी, जिसमें भगवान शिवजी की भव्य बारात निकाली जाएगी।
भवानी मंदिर में शाम 6:00 बजे महा आरती का आयोजन किया जाएगा ।इसके पश्चात रात्रि 7:00 से भोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा ।
मंदिर प्रबंधन एवं मां भवानी गौ सेवाश्रम ने शहरवासियों से अपील की है कि इस रजत जयंती महोत्सव में आप सब सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें । इसके अलावा शोभायात्रा एवम महाशिवरात्रि महोत्सव में भी जरूर शामिल होएं।
Editor in Chief