Featuredकोरबा

महापौर प्रत्याशी प्रीति सुनील अग्रवाल ने केंदईखार, साडा कॉलोनी और अटल आवास में किया जनसम्पर्क

 

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नगर निगम चुनाव को अब कुछ दिन ही शेष रह गए है। आगामी 11 फरवरी को मतदान तिथि है । उस दिन क्षेत्र के मतदाता अपने पार्षद और महापौर चुनेंगे। यही वजह है कि चुनावी मैदान पर उतरे प्रत्याशी अब लोगों से सीधे जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को जानकर उसके निराकरण का दावा कर रहे हैं ।

IMG 20250205 WA0049IMG 20250204 WA0045

इसी कड़ी में आज बुधवार को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की महापौर प्रत्याशी प्रीति सुनील अग्रवाल ने केंदईखार, साडा कॉलोनी और अटल आवास में जनता के बीच जाकर उन्हें अपनी पार्टी की विचार धारा से अवगत कराया। साथ ही मतदाताओं को पार्टी का मुख्य उद्देश्य बताया।

IMG 20250205 WA0051IMG 20250204 WA0046

महापौर प्रत्याशी प्रीति सुनील अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिले को नशा मुक्त जिला बनाना है, क्योंकि नशे से इंसान का तो नाश होता ही है पूरे परिवार की भी तकलीफें बढ़ जाती है, नशा मुक्ति की इस विचार धारा से महिलाओं में भारी उत्साह रहा । सघन जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे, महिलाओं की भागीदारी अधिक रही।

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की महापौर प्रत्याशी प्रीति सुनील अग्रवाल के सघन जन सम्पर्क अभियान और उन्हें मिल रहे भारी समर्थन ने अन्य प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है । अन्य प्रत्याशियों को यकीन हो गया है कि निकाय चुनाव में जीत की डगर उतनी आसान नहीं जितनी दिखाई पड़ती है।

यह भी पढ़ें :  कोरबा पुलिस ने नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से 4320 नशीली दवा क़ीमती लगभग 46 हज़ार की गई बरामद

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button