महाकुंभ में भगदड़ के बाद मुसलमानों की अनुकरणीय पहल; श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये सभी मस्जिद, मदरसे, मुस्लिम स्कूल और कॉलेज…बांटी गई खाद्य सामग्री; भावुक कर रहा Video

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
प्रयागराज/स्वराज टुडे: खौफनाक मंजर का साक्ष्य बनी प्रयागराज की धरा पर गंगा-जमुनी तहजीब का सुंदर उदाहरण देखने को मिला है। महाकुंभ स्टैम्पेड के बाद प्रयागराज के स्थानीय मुसलमान भी बढ़-चढ़कर श्रद्धालुओं की मदद करते नजर आए।

कहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों के दरवाजे खोले, तो कहीं खाद्य सामग्री बांटी गई। Maha Kumbh Stampede के बाद ऐसे तमाम वीडियो आए हैं, जिसमें मानवता का अद्भुत नजारा देखा गया। दु:ख व विपत्ति की ऐसी घड़ी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र और स्थानीय लोगों की भूमिका भी काबिले तारीफ रही है। सर्द मौसम में मुस्लिम समुदाय व अन्य स्थानीय लोगों द्वारा की गई पहल अब चर्चा का विषय बनी है और इसकी जमकर सराहना हो रही है।

महाकुंभ में भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं की मदद के लिए उतरा मुस्लिम समुदाय

https://x.com/SachinGuptaUP/status/1885181314040467516?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1885181314040467516%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर ने महाकुंभ स्टैम्पेड के बाद की स्थिति से जुड़ा वीडियो जारी किया है। वीडियो में भगदड़ मचने के बाद फंसे श्रद्धालुओं की मदद के लिए प्रयागराज के मुस्लिम समुदाय के लोगों को हाथ बढ़ाते देखे जा सकता है। इमामबाड़ा, दरगाह व मस्जिद के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। स्थानीय मुसलमानों ने Maha Kumbh Stampede में फंसे भक्तों को अपने घरों में भी पनाह दी। उनके खाने-पीने तक का इंतजाम किया गया। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बकायदा इसके बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की गई है।

https://x.com/azizkavish/status/1885398934262059225?t=Uk1NAlOB1RvePswYSYIbvA&s=19

कविश अजीज़ नामक एक्स हैंडल यूजर ने भी वीडियो जारी कर गंगा-जमुनी तहजीब से जुड़ा अच्छा उदाहरण पेश किया है। उनके एक्स हैंडल से जारी वीडियो में मुस्लिम समुदाय के युवकों को भक्तों के बीच खाद्य सामग्री वितरित करते देखा जा सकता है। प्रयागराज के स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं को विश्राम के लिए भी स्थान दिया है जहां कम से कम वे आराम कर सकें। वीडियो में Maha Kumbh Stampede की चपेट में आए भक्तों के आंखों पर चैन की नींद देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें :  कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे कोरबा, आज से शुरू होगी शिव महापुराण कथा

महाकुंभ स्टैम्पेड के बाद क्या है ताजा स्थिति?

यूपी सरकार लगातार महाकुंभ मेला परिसर से जुड़ी गतिविधियों पर ध्यान रख रही है। सीएम योगी के निर्देश पर डीजीपी व मुख्य सचिव समेत तमाम आला अधिकारी लगातार निगरानी में जुटे हैं। फिलवक्त स्थिति नियंत्रण में है। प्रयागराज पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि Maha Kumbh Stampede के बाद स्थिति अब नियंत्रित है और लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की भ्रामक खबरों का प्रसार न करें और संगम नगरी में आकर आस्था की डुबकी लगाएं।

यह भी पढ़ें: कुख्यात बदमाश शादाब चंबल पर FIR, मोबाइल व्यापारी से रंगदारी वसूलने का आरोप

यह भी पढ़ें: 10 साल में पहली बार विदेश से न कोई चिंगारी, न कोई शरारत…बजट सत्र से पहले मोदी का विपक्ष पर हमला

यह भी पढ़ें: स्वीडन में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या, दुनियाभर में हो चुका है प्रोटेस्ट

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -