Featuredदेश

महाकुंभ में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ी, SDM की गाड़ी में भी की तोड़फोड़

Spread the love

उत्तरप्रदेश
प्रयागराज/स्वराज टुडे: महाकुंभ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां भीड़ उग्र हो गई. लोगों ने प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. सेक्टर 20 में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मेले में बवाल मचा दिया. इसके  पहले लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़कर मेले के अंदर घुस गए थे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस ने भी इन्हें रोकने की हिम्मन नहीं की.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को मेला क्षेत्र में बहुत ज्यादा भीड़ हो गई. जिसक चलते पांटून पुल नंबर 15 को बंद कर दिया गया. जिसके चलते भीड़ ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. दरअसल, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर मुख्य स्नान होना है. जिसमें शामिल होने के लिए करोड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. जिसके चलते ज्यादा भीड़ हो गई है.

बता दें कि महाकुंभ में इस समय बहुत भीड़ हो गई है. मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का यहां पहुंचना जारी है. लिहाजा प्रशासन ने कई व्यवस्थाएं की हैं. ज्यादा भीड़ को देखते हुए स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. आगामी 5 फरवरी तक बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी.

आज 1.18 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

गौरतलब है कि सोमवार को 1.18 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है. महाकुंभ का आज 15वां दिन है. वहीं 13 जनवरी से लेकर अब तक कुल 13.21 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: महिलाओं को ₹ 2100 महीने, बुजुर्गों का फ्री इलाज, पानी के बिल माफ, बस में मुफ्त सफर, आप भी देखें केजरीवाल की 15 गारंटियों की सूची

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: महाकुंभ में बूढ़े मां बाप को छोड़ गए बेटे, आंखों से बहने लगे आँसू, देखें वीडियो..

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button