Featuredदेश

मथुरा जिले में कब्र से लाशें निकालकर खानेवाले कबर बिज्जू का किया रेस्क्यू, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया काबू, देखें वीडियो…

Spread the love

उत्तरप्रदेश
मथुरा/स्वराज टुडे: मथुरा जिले के अडुकी गांव में उस वक्त हड़कंप मचा गया. जब गांव के लोगों को लाशों को निकालकर खाने वाला जानवर कबर बिज्जू दिखाई दिया. इसको देखने के बाद लोगों में दहशत फ़ैल गई. कई लोगों को इस जानवर के बारें में जानकारी भी नहीं थी.

आखिरकार ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी और उन्होंने गांव में पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद इस जानवर को रेस्क्यू किया.

बताया जा रहा है की गांव के लोगों ने सुबह इस जानवर को देखा. इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय पार्षद को दी गई. पार्षद ने इसके बाद वन विभाग से संपर्क किया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इस जानवर को पकड़ा. वीडियो में देख सकते है की जहां पर इंटें और पुराना सामान पड़ा हुआ है, वहां पर ये अंदर घुसा हुआ था. इसके आसपास मवेशी भी बंधे हुए है. इस जानवर को रेस्क्यू करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

कबर बिज्जू का किया गया रेस्क्यू 

https://x.com/madanjournalist/status/1872307528131813621?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1872307528131813621%7Ctwgr%5E03b4575c8d492fa4decfa45fed47740412b0cb76%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

कौन सा जानवर है कबर बिज्जू

कबर बिज्जू को अलग अलग राज्यों में विभिन नामों से जाना जाता है. ये ज्यादातर कब्रस्तान के पास रहता है. बताया जाता है की ये शवों को और जमीन में गढ़ी हुई लाशों को जमीन से खोदकर खाता है. देखने में ये ज्यादा बड़ा नहीं होता है.अमूमन ये ज्यादा दिखाई नहीं देता है.

मेडिकल चेकअप के बाद छोड़ा जाएगा

वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू करके लेकर गई है. बताया जा रहा है की उसका मेडिकल परिक्षण करने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा. इस कबर बिज्जू को देखने के लिए पूरा गांव जमा हुआ था. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें :  धर्म के आड़ में अपनी असफलताओं को छिपाती सरकारें और कर्तव्यों से विमुख होते जनप्रतिनिधि..

यह भी पढ़ें:आज निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, स्मारक पर मचा बवाल, सरकार से क्या मांग रही कांग्रेस

यह भी पढ़ें:2050 तक मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा भारत, हिंदू धर्म बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म: रिपोर्ट में खुलासा

यह भी पढ़ें:हेल्थ टिप्स: Hair growth के लिए जादुई औषधि है यह चीज,इन तरीकों से करें इस्तेमाल,मिलेंगे घने और चमकदार बाल

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button