
उत्तरप्रदेश
मथुरा/स्वराज टुडे: मथुरा जिले के अडुकी गांव में उस वक्त हड़कंप मचा गया. जब गांव के लोगों को लाशों को निकालकर खाने वाला जानवर कबर बिज्जू दिखाई दिया. इसको देखने के बाद लोगों में दहशत फ़ैल गई. कई लोगों को इस जानवर के बारें में जानकारी भी नहीं थी.
आखिरकार ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी और उन्होंने गांव में पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद इस जानवर को रेस्क्यू किया.
बताया जा रहा है की गांव के लोगों ने सुबह इस जानवर को देखा. इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय पार्षद को दी गई. पार्षद ने इसके बाद वन विभाग से संपर्क किया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इस जानवर को पकड़ा. वीडियो में देख सकते है की जहां पर इंटें और पुराना सामान पड़ा हुआ है, वहां पर ये अंदर घुसा हुआ था. इसके आसपास मवेशी भी बंधे हुए है. इस जानवर को रेस्क्यू करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
कबर बिज्जू का किया गया रेस्क्यू
https://x.com/madanjournalist/status/1872307528131813621?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1872307528131813621%7Ctwgr%5E03b4575c8d492fa4decfa45fed47740412b0cb76%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
कौन सा जानवर है कबर बिज्जू
कबर बिज्जू को अलग अलग राज्यों में विभिन नामों से जाना जाता है. ये ज्यादातर कब्रस्तान के पास रहता है. बताया जाता है की ये शवों को और जमीन में गढ़ी हुई लाशों को जमीन से खोदकर खाता है. देखने में ये ज्यादा बड़ा नहीं होता है.अमूमन ये ज्यादा दिखाई नहीं देता है.
मेडिकल चेकअप के बाद छोड़ा जाएगा
वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू करके लेकर गई है. बताया जा रहा है की उसका मेडिकल परिक्षण करने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा. इस कबर बिज्जू को देखने के लिए पूरा गांव जमा हुआ था. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ें:आज निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, स्मारक पर मचा बवाल, सरकार से क्या मांग रही कांग्रेस

Editor in Chief