Featuredदेश

मंदिर की दीवार तोड़ने पर तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

Spread the love

उत्तरप्रदेश
मेरठ/स्वराज टुडे: मवाना थाना और कस्बे के मोहल्ला मुन्नालाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक मंदिर की दीवार तोड़ दी। इससे मोहल्ले में तनाव फैल गया। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मुस्लिम समुदाय के दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस घटना के विरोध में हिन्दू समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया।

मवाना कस्बे के मोहल्ला मुन्नालाल में शुक्रवार को प्राचीन मंदिर की दीवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तोड़ दिया। इसका पता चलते ही हिन्दू समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। एसडीएम मवाना अखिलेश यादव भी मौके पर पहुंच गए। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में मुस्लिम इकट्ठा हो गए। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि मंदिर की दीवार बहुत पुरानी होने के कारण उससे सटे मकानों में सीलन आ रही है। इस कारण वह दीवार की मरम्मत कराकर अपने घरों की सीलन दूर करना चाहते हैं। इसलिए दीवार गिराई गई, जबकि हिन्दू पक्ष के लोगों का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोग चौड़ी दीवार को गिराकर उसके एक हिस्से पर कब्जा करना चाहते हैं। ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। एसडीएम अखिलेश यादव ने टूटी दीवार की मरम्मत शुरू कराई, जिससे मामले को शांत किया जा सकें। दीवार तोड़ने के आरोप में दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button