Featuredकोरबा

भाकपा ने दिया फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं को समर्थन

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा जिले सहित आसपास के जिले में फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं द्वारा आईटीआई चौक में अनिश्चितकालीन अनशन किया जा रहा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद व छत्तीसगढ़ महिला संगठन (एनएफआईडब्ल्यू) द्वारा आंदोलन स्थल पहुंचकर संयुक्त रूप से उन्हें लिखित समर्थन दिया गया।

समर्थन पत्र में कहा गया है कि सरकार इनकी मांगों पर गंभीर नहीं है। ठगी की शिकार महिलाओं की 4 सूत्रीय मांगों को जायज बताते हुए आंशिक समर्थन कर मांग करी कि ठगी के शिकार महिलाओं की जायज मांगों को तत्काल पूर्ण किया जाए। आंदोलनकारियों पर किए गए दर्ज अपराध वापस लेने की मांग की है।

आंदोलन स्थल में भाकपा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, जिला परिषद सदस्य सुनील सिंह, राम मूर्ति दुबे, सुग्रीव यति, मनोज प्रजापति, दीपक कश्यप, साद खान, सत्या प्रकाश, मुद्रिका तांती छत्तीसगढ़ महिला संगठन जिला सचिव हेमा चौहान, जिला अध्यक्ष मीना यादव, कोषाध्यक्ष केवड़ा यादव, राज्य सहायक सचिव विजयलक्ष्मी चौहान आदि उपस्थित रहे।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button