Featuredदेश

बेटे-बहू ने चप्पलों से पीटा, व्यथित होकर पांचवीं मंजिल से कूदा 67 साल का बुजुर्ग, सुसाइड नोट में लिखी दर्दनाक कहानी

Spread the love

फ़रीदाबाद/स्वराज टुडे: फ़रीदाबाद (Faridabad) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बेटे और बहू ने मिलकर बुजुर्ग पिता को चप्पलों से बुरी तरह पीटा. इससे तंग आकर बुजुर्ग ने अपनी रेजिडेंशियल सोसाइटी में पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया.

घटना के 11 दिनों बाद मिला सुसाइड नोट

घटना के 11 दिन बाद सुसाइड नोट मिलने पर पुलिस ने मृतक के बेटे और बहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला फरीदाबाद के सेक्टर 87 की रॉयल हिल सोसाइटी का है. यहा रहने वाले 67 वर्षीय केएन शर्मा अपने बेटे के साथ रहते थे. उनका बेटा प्राइवेट कंपनी में काम करता है, जबकि बहू प्राइवेट स्कूल में टीचर है. बीते 22 फरवरी को कुबेरनाथ शर्मा ने अपनी सोसायटी की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

भूपानी थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि घटना 22 फरवरी की है. पुलिस को प्राइवेट हॉस्पिटल से सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग ने रॉयल्स हिल्स सोसायटी की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने जब 4 मार्च को पुलिस को रिपोर्ट सौंपी. इस दौरान पुलिस ने मृतक के कमरे की तलाशी भी ली. पुलिस ने 4 मार्च को कुबेरनाथ शर्मा के कमरे की तलाशी ली. इस दौरान उनकी डायरी मिली, जिसमें पुलिस को सुसाइड नोट मिला.

सुसाइड नोट में लिखी दिल को झकझोर देने वाली बात

यह सुसाइड नोट केएन शर्मा ने आत्महत्या से पहले लिखा था. इस नोट में लिखा है- ‘महोदय, मैं आत्महत्या कर रहा हूं. किसी ने मुझे धक्का नहीं दिया है. बेटा और बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. सब ऊपरवाले की मर्जी है. मेरे जानने वाले सभी भाई बहनों को प्रणाम. घर का कैमरा सबूत है.’

यह भी पढ़ें :  आकर्षक रोमांटिक गाना 'मन क्यों बहका जा रहा है' को एक महीने से भी कम समय में 1.2 मिलियन से अधिक व्यूज

यह सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने कुबेरनाथ शर्मा के बेटे और बहू के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया. सुसाइड नोट से खुलासा हुआ कि बुजुर्ग ने बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी. फिलहाल इस मामले में बेटे और बहू के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मैच कराने के बाद जो भी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : सड़क किनारे महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हाथों पर पट्टी, शरीर पर नाइटी, पैरों में ठोंकी गई थीं कीलें

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 56 हजार मिलेगी सैलरी, आवेदन 10 मार्च से

यह भी पढ़ें : अस्पताल प्रबंधन ने मरीज की पत्नी से कहा “पति कोमा में है, इलाज के लिए पैसे तत्काल जमा करो”, तभी ICU से भागता हुआ बाहर आ गया पति, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button