Featuredकोरबा

बालको ने मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर से सामुदायिक स्वास्थ्य को दिया बढ़ावा,

Spread the love

जांच के बाद 18 मोतियाबिंद रोगी के लिए निशुल्क सर्जिकल उपचार की सुविधा

कोरबा-बालकोनगर/स्वराज टुडे: वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने हेल्पएज इंडिया के साथ साझेदारी से संचालित अपने मोबाइल हेल्थ वैन (एमएचवी) परियोजना के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रूमगढ़ा गांव में मल्टी-स्पेशलिटी मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 4 पड़ोसी समुदाय के साथ 224 मरीज लाभान्वित हुए। समुदाय के सदस्यों को निशुल्क चिकित्सा उपचार के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में त्वचा रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक, नेत्र देखभाल और फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा विशेषज्ञ परामर्श और मधुमेह, रक्तचाप के लिए नैदानिक परीक्षण किए गए।

IMG 20250107 WA0038

स्वास्थ्य शिविर में एमजीएम आई इंस्टीट्यूट, रायपुर और जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कुल 135 लोगों की नेत्र जांच भी की गई। मोतियाबिंद के रोगियों के लिए मुफ्त परिवहन और सर्जिकल चिकित्सा उपचार शामिल था। नेत्र जांच शिविर वृद्ध लोगों को आंखों की समस्याओं का समय रहते पता लगाने, अंधेपन को रोकने और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करते हैं। जांच के 18 मोतियाबिंद मरीज की पहचान की गई तथा 33 लोगों को दृश्य बाधा के अनुसार चश्मा भी दिया गया।

IMG 20250107 WA0039

शिविर में 25 बुजुर्गों को एडवांस इलेक्ट्रोथेरेपी तकनीक के साथ फिजियोथेरेपी सेवा प्रदान की गई। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की कोरबा यूनिट टीम के सहयोग से एचआईवी परामर्श और प्रथम स्तर की जांच की गईं। मेगा स्वास्थ्य शिविर के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लाभान्वित हुए।

यह भी पढ़ें :  बेंगलुरु में गर्ल्स पीजी में घुसकर महिला की गला रेतकर की हत्या, बिहार से आई थी जॉब करने पर मिली दर्दनाक मौत

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार सामुदायिक विकास स्वास्थ्य परियोजना मोबाइल हेल्थ वैन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कंपनी अपने संयंत्र के आसपास के समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाना तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। बालको सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रयासरत है।

रूमगढ़ा की गिरिजा सारथी (मितानिन) ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि बालको के इस पहल ने महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को हमारे दरवाजे तक पहुंचा दिया है जिससे सभी को लाभ हुआ है। शिविर से स्वास्थ्य सेवा के बारे में लोगों के बीच जानकारी और जागरूकता का संचार हुआ। हम कंपनी और जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। आशा करते हैं कि भविष्य में इस तरह की पहल जारी रहेगी।

आरोग्य परियोजना बालको का व्यापक स्वास्थ्य पहल है जो ग्रामीण स्वास्थ्य पोस्ट के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं तथा कुपोषण को कम करने के साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। परियोजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025 में 45 से अधिक समुदायों के 49,097 लोग लाभान्वित हुए हैं। ‘उपचार आपके द्वार’ थीम पर संचालित मोबाइल हेल्थ वैन की मदद से जरूरतमंदों को निःशुल्क परामर्श और चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। वित्तवर्ष 2025 में एमएचवी से लगभग 16987 तथा 5 मल्टी-स्पेशलिटी मेगा हेल्थ कैंप से लगभग 1200 लोग लाभान्वित हुए।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button