बरेली हिंसा के बाद मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान, कहा – “मैं ज्ञानवापी, मथुरा देने को तैयार हूं.”

- Advertisement -
Spread the love

उत्तरप्रदेश
बरेली/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को हिंसा की घटनाएं देखने को मिली. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान ने भाजपा सरकार पर तमाम आरोप लगाते हुए अपने हजारों समर्थकों के साथ सड़क पर उतर गए.

इस दौरान उन्होंने जेल भरो की धमकी दी. तो वहीं इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन को उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई भी करनी पड़ी. तो वहीं मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि, अदालत सरकार के मुताबिक काम कर रही है. इसी के साथ ही उन्होंने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों पर भी निशाना साधा.

कानून के विरुद्ध है न्यायालय का फैसला 

इस मौके पर ज्ञानवापी विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर मौलाना तौकीर ने कहा, “कौन से कानून के तहत ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर तहखाने में पूजा करने की इजाजत दे दी? कानून यह है कि 1947 के बाद जहां मंदिर है वह मंदिर रहेगा जहां मस्जिद है वहां मस्जिद रहेगी.” उन्होंने कोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि, अगर कोई जज अपनी समझ के मुताबिक काम करता है तो वह न्यायालय का अपमान करता है. ऐसे जज के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मैं हर तरीके की बर्बादी झेलने को तैयार हूं. लेकिन मैं मुल्क में जो बेईमानी चल रही है, उसको बेहद बर्दाश्त नहीं करूंगा.”

तुम्हें मुसलमान को सताना है- तौकीर राजा

इसी के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के मथुरा-काशी वाले बयान को लेकर तौकीर राजा ने कहा, “मैं ज्ञानवापी देने को तैयार हूं और कोई मेरी बात से इनकार नहीं करेगा. मैं समझौता करने के लिए तैयार हूं. मथुरा लेना है मैं दूंगा, लेकिन तुम्हारी मंदिर में आस्था नहीं है, तुम्हे मुसलमान को सताना है.” इसी के साथ आगे उन्होंने कहा कि,” अगर वाकई तुम्हारी आस्था है तो मैं भी चलता हूं. पहले कैलाश मानसरोवर चलो. पहले कैलाश मानसरोवर को आजाद करो. ज्ञानवापी यह समझ के दे देंगे तुम्हारी आस्था है. मथुरा भी दे देंगे.”

हुकूमत के लिए दिक्कत आ जाएगी

तौकीर रजा ने कहा, “आज आप लोगों ने ज्यादती होते हुए भी देख लिया. हमारे लोगों को जबरदस्ती रोका गया. मैं हुकूमत को सिर्फ यह दिखाना चाहता हूं कि जो मैंने बात कही थी कि हमने नौजवानों को कंट्रोल किया हुआ है और अगर वह कंट्रोल से बाहर हो गए तो हुकूमत के लिए बड़ी दिक्कत आ जाएगी.” इसी के साथ ही तौकीर रजा ने आगे कहा कि,” विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठन हुकूमत की परस्ती में बेईमानी कर रहे हैं. मैं देख रहा हूं अदालत आज सरकार के मुताबिक काम कर रही हैं और जबरदस्ती अपनी आस्था मुसलमान पर थोपने का काम कर रही हैं.”

दंगा-फसाद चाहते हैं तो हम तैयार हैं

इसी के साथ ही तौकीर रजा ने धमकी देते हुए कहा है कि, अगर हुकूमत दंगा और फसाद चाहती है तो हम भी तैयार हैं. ना पुलिस की लाठी से डरते हैं ना गोली से डरते हैं. हम देश को बनाए रखना चाहते हैं. इसलिए हमने जवाब नहीं दिया है. इसी के साथ ही मौलाना ने कहा कि, मेरी मांग ये है मुफ्ती सलमान को फौरन रिहा किया जाए और यह जो बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है. हुकूमत जो बुलडोजर चला रही है, सुप्रीम कोर्ट को इस पर एक्शन लेना चाहिए.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,130SubscribersSubscribe

पति ने विवाद के बाद पत्नी के साथ की दरिंदगी, प्राइवेट...

छत्तीसगढ़ जशपुर/स्वराज टुडे: जशपुर जिले में बर्बरता और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को...

Related News

- Advertisement -