‘बंटेंगे तो कटेंगे, हिंदुओं एकजुट हो जाओ…’, एक सुर में योगी, मोदी और भागवत; क्या हैं मायने?

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS चीफ मोहन भागवत ने हिंदूओं को एकजुट करने के लिए सिलसिलेवार बयान दिए हैं।

सीएम योगी ने कहा- बंटेंगे तो कटेंगे, पीएम मोदी ने चेताया कि हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे और मोहन भागवत ने सीधा कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए हिंदू समाज को एकजुट होना होगा। बीजेपी और आरएसएस बार-बार हिंदुओं को एकजुट होने का संदेश देकर चेता रही है और बता रही है कि एक रहने में ही भलाई है।

मोहन भागवत राजस्थान में सभा को कर रहे थे संबोधित

मोहन भागवत ने शनिवार को राजस्थान के बारां में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां प्राचीन काल से रह रहे हैं। हिंदू सभी को गले लगाते हैं। वे निरंतर संवाद के माध्यम से समरसता के साथ रहते हैं। हिंदू समाज को भाषा, जाति और क्षेत्रीय विवादों को दूर कर अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा।

हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे’- पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने भी महाराष्ट्र में शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अपने वोटरों को सीधा संदेश दिया था। कांग्रेस पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा था कि ‘कांग्रेस और उसके साथियों का एक ही मिशन है, समाज को बांटो और सत्ता पर कब्जा करो। इसलिए हमारी एकता को ही देश की ढाल बनाना है, हमें याद रखना है कि अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे।’

विपक्ष लगाया बांटने का आरोप

RSS और बीजेपी लोगों से एकजुट रहने की अपील कर रही है, लेकिन विपक्ष को हाल खियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा हो गया है। विपक्ष को एकजुटता की बात रास नहीं आ रही है और बीजेपी नेताओं पर ही समाज को हिंदू-मुस्लिम में बांटने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि बांट तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे हैं। जिस विचारधारा को यह लोग मानते हैं, कहने को हिंदू समाज है लेकिन जाति प्रथम है और धर्म बाद में है। वह कैसे एक करेंगे जो खुद बांटने का कार्य करते हैं।

क्या हैं मायने?

दरअसल, सीएम योगी, पीएम मोदी और मोहन भागवत के बयान ऐसे वक्त आए हैं, जब बीजेपी से हिंदू वोटर छिटकता हुआ नजर आ रहा है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी गिरावट झेलनी पड़ी। 400 पार का नारा लेकर मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी 240 पर ही सिमट गई थी। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव में भी बीजेपी का हिंदू फैक्टर नहीं चल पाया और एग्जिट पोल में हार मिलती हुई नजर आ रही है। ऐसे में बीजेपी हिंदू वोटर्स को एकजुट करने में जुटी है और इसकी जिम्मेदारी फायर ब्रांड नेताओं ने अपने कंधों पर ले ली है।

यह भी पढ़ें:आगजनी की घटना से बचने समस्त व्यवसायियों द्वारा कड़ाई से हो नियमों का पालन, अधिवक्ता धनेश सिंह ने निगम आयुक्त को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने कहा- अध्यापिका है, सब कुछ जानती समझती है, सहमति से ही संबंध बना था

यह भी पढ़ें: चाणक्य नीति: ऐसे लोगों को कभी अपने घर ना बुलाएं, कर देंगे आपकी हंसती खेलती गृहस्थी को बर्बाद

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
992SubscribersSubscribe

भाई जैसे दोस्त की बीवी पर आ गया दिल, फिर आगे...

मध्यप्रदेश कटनी/स्वराज टुडे: कटनी पुलिस में स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में मिली अधजली लाश के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों...

Related News

- Advertisement -