बंग समाज ने किया विजया सम्मेलन का आयोजन-प्रतिभाओं को मिला मंच

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: औद्योगिक नगर कोरबा में सीएसईबी सीनियर क्लब में बंग समाज ने पहली बार विजया सम्मेलन का आयोजन किया। विजयदशमी और दीपावली के बाद पारिवारिक मिलन समारोह के इस प्रयास में बंग समाज के लगभग 400 लोग सम्मिलित हुए। सामाजिक तानाबाना को मजबूत करना आयोजन का मुख्य उद्देश्य था। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान सदस्यों ने गायन, वादन और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
इष्टदेव की पूजा-अर्चना और आशीर्वाद की कामना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आयोजकों ने मंचस्थ अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। समन्वयक ने प्रस्तावना पढ़ी और बताया कि कोरबा में पहली बार बंग समाज ने यह कोशिश की। विजया सम्मेलन विजयादशमी व दीपावली की खुशी को साझा करने का माध्यम है जिसमे समाज की सामूहिक भागीदारी का खयाल रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बंग समाज के अध्यक्ष, डॉ. के.सी. देवनाथ ने सामाजिक एकता और लोगों को एकजुट करने के ऐसे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरबा में बंगभाषियों की उपस्थिति पिछले कई दशकों से रही है, और यह समाज अपनी संस्कृति व परंपराओं को आगे बढ़ाने में संलग्न है। विजया सम्मेलन के माध्यम से समाज की प्रतिभाओं को एक मंच मिला, जिससे उनके कौशल को प्रोत्साहन मिला। उन्होंने गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम में कुणाल दास गुप्ता, अमित बनर्जी, पीयूष सोम, अम्लान दत्त, रजत दत्ता, अनिमेष गांगुली, संजय दुबे, कमल मजूमदार, शुभेन्दु शीट, सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रही। सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: बुरी तरह खराब हो चुके लीवर को भी ठीक कर देता है गिलोय, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

यह भी पढ़ें: गुटखा थूकने के लिए खोला चलती गाड़ी का दरवाजा, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक, फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें: निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM के गाल पर जड़ दिया थप्पड़, आरएएस एसोसिएशन ने की गिरफ्तारी की माँग, देखें वीडियो

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

SBI में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट के लिए है शानदार मौका,...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. एसबीआई ने इसके लिए...

Related News

- Advertisement -