प्रेमी के साथ रहने कलयुगी मां ने अपने 3 वर्षीय मासूम बेटी का कर दिया कत्ल, फिर शव ट्रॉली बैग में भरकर कुड़े में फेंका

- Advertisement -

बिहार
मुजफ्फरपुर/स्वराज टुडे: बिहार के मुजफ्फरपुर से तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते तीन साल की बेटी की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में बंदकर फेंक दिया.

पिछले गुरुवार की सुबह बच्ची का शव सूटकेस में बंद पड़ा मिला. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बच्ची का शव मुहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले मनोज कुमार व काजल कुमारी की बेटी मिष्टी कुमारी का है. ट्रॉली बैग भी उसके माता-पिता का ही है. बच्ची के पिता ने उसकी मां पर ही हत्या की आशंका जताई थी.

क्राइम पेट्रोल देखकर कर दी हत्या

शक के बिना पर पुलिस ने बच्ची की मां को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की गई. आरोपी काजल ने पुलिस को बताया कि पिछले एक साल से जिले के रामपुरहारी थाना क्षेत्र के एक युवक से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. वो उससे शादी करना चाहती थी लेकिन युवक उसकी बेटी को साथ में नहीं रखना चाहता था. इस दौरान उसने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर बेटी की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में पैक कर कचड़े में फैंक दिया.

प्रेम प्रसंग के चलते मां ने किया मासूम बेटी का मर्डर

इसके अलावा उसने पुलिस को बताया कि  वो अपने पति मनोज से फोन पर यह कहकर निकली थी कि वो बेटी को लेकर अपनी मौसी के घर बर्थडे में जा रही है. अगले दिन तीन साल की मिष्टी की शव कूड़े की ढेर पर उसी लाल रंग की ट्रॉली बैग में बंद मिला और काजल फरार हो गई. साथ ही वो अपने सारे गहने, आधार कार्ड व अन्य सामान ले गई और अपना फोन बंद कर दिया.

पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने काजल का फोन ट्रेस किया और लोकेशन के आधार पर उसे सोमवार को रामपुरहरी थाना क्षेत्र से प्रेमी के घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान काजल ने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस को उसने बताया कि प्रेमी के साथ रहने में बच्ची बाधक बन रही थी. क्योंकि प्रेमी ने दो टूक कहा था बच्ची के साथ उसे स्वीकार नहीं करेगा.

पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

इस मामले पर एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी. एफएसएफ टीम ने घर से कई सबूत इकट्ठा किए. आरोपी काजल ने अपनी तीन साल की मासूम बेटी की हत्या की बात को कबूल कर लिया. महिला ने चाकू से काटकर बेटी की हत्या की थी फिर सूटकेस में लाश को पैक कर छत से फेंक दिया था. इसके बाद कमरे मे लगे खून के धब्बों को साफ कर दिया था. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

अब ना प्रेमी साथ रहा ना पति

शायद इसे ही घोर कलयुग कहा जाता है। अपनी संतान पर प्यार और ममता उड़ेलने वाली एक माँ की बुद्धि पर ऐसा ताला लगा कि वो जल्लाद बनकर अपने ही जिगर के टुकड़े के खून की प्यासी हो गयी। मासूम बच्ची का गला रेतते समय उसके हाथ नहीं कांपे। इस जघन्य वारदात को अंजाम देते समय उसने ये भी नहीं सोचा कि वो कानून के हाथ से बच नहीं सकती और तब ना उसका प्रेमी साथ होगा ना पति।

यह भी पढ़ें: फिर एक CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, खुद के सर्विस राइफल AK47 से किया फायर, इलाज के दौरान हुई मौत

यह भी पढ़ें: 29 लाख के इनामी 25 नक्सलियों ने एक साथ छोड़ा लाल आतंक का साथ, बीजापुर SP के सामने किया आत्मसर्पण

यह भी पढ़ें: गढ़वार में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पिता ने ही बेटी को उतारा था मौत के घाट, सामने आई ये वजह

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -