
छत्तीसगढ़
कवर्धा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज कवर्धा के दौरे पर थे। इस दौरे के दौरान उन्होंने बाहरी लोगों के खिलाफ अपना रुख दोहराते हुए कहा कि, राज्य भर में 2,000 से अधिक ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो अपनी पहचान छिपाकर यहां रह रहे हैं और विभिन्न गतिविधियों में उनकी संलिप्तता संदिग्ध बनी हुई है। ऐसे लोगों की पहचान के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
दीपक बैज के बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पलटवार
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, कई लोग पहले ही भाग चुके हैं। दीपक बैज की बयान के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, अपने वोटर बेस को बढ़ाने की चाहत में वे आम जनता की सुरक्षा को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि, वे किसी भी मुद्दे से ध्यान नहीं भटका रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 25 छक्के, 429 रन, 2025 के पहले T20I में ही मच गया गदर, श्रीलंका की न्यूजीलैंड पर कमाल की जीत
यह भी पढ़ें: चमत्कार! एंबुलेंस से ले जा रहे थे ‘डेड बॉडी’, गड्ढे में गिरने से लगा झटका और जिंदा हो गया बुजुर्ग

Editor in Chief