Featuredदेश

पूर्व प्रेमी सब इंस्पेक्टर पर एसिड अटैक, प्रेमिका ने नए प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

राजस्थान
प्रतापगढ़/स्वराज टुडे: खबर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की है। दिल दहलाने वाली घटना ने एक बार फिर प्रेम के नाम पर की जाने वाली हिंसा को उजागर किया है। एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी, जो कि नारकोटिक्स विभाग में सब इंस्पेक्टर हैं, पर एसिड अटैक कर दिया।

यह घटना एक त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का नतीजा है, जिसमें युवती ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि युवती ने अपने पूर्व प्रेमी हर्षवर्धन को बमोतर गांव में बुलाया और फिर उस पर एसिड फेंक दिया। गांव आने से पहले उसने फोन किया और कहा कि मैं तुमसे मिलना चाहती हूं, तुम्हे भूल नहीं पा रही हूं। हर्षवर्धन ने मना किया लेकिन पूर्व प्रेमिका ने फिर भी आखिरी बार मिलने के लिए मना ही लिया। दोनो एक ही कार में बैठकर जाने लगे। लड़की के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था।

कैसे हुआ हमला?

लड़की लगातार अपने नए प्रेमी प्रियांशु के संपर्क में बनी रही। जैसे ही प्रियांशु आगे मिला, लड़की ने हर्षवर्धन की कार को गांव में रुकवाया। उसके बाद हर्षवर्धन को तेजाब से नहला दिया। इस काम में उसकी मदद प्रियांशु ने भी की। इसी कारण वह भी झुलस गया। घटना कल रात की है और प्रियांशु एवं एसआई हर्षवर्धन को अलग – अलग अस्पताल में दाखिल किया गया है। आज सुबह पर्चा बयान के आधार पर पूरा मामला सामने आया है।

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का सच

पुलिस जांच में सामने आया कि युवती अपने पुराने प्रेमी हर्षवर्धन के संपर्क में थी, जबकि वह नए प्रेमी प्रियांशु के साथ भी रिश्ते में थी। यह स्थिति प्रियांशु के लिए असहनीय हो गई और इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कहा कि फिलहाल जांच पड़ताल कर रहे हैं। लड़की लगातार पुराने प्रेमी के संपर्क में भी थी और नए से भी लगातार बातचीत करती थी। नया प्रेमी इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था।

यह भी पढ़ें :  हेल्थ टिप्स: बिस्तर से उठते ही शरीर में लगता है भारीपन, दो कदम चलना भी हो जाता है मुश्किल, ये है सबसे बड़ा कारण

यह भी पढ़े: श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज से ₹80 करोड़ की ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज

यह भी पढ़े: आत्मनिर्भर बनाने का झांसा देकर महिलाओं से करोड़ों की ठगी, अब तक दर्जन भर गिरफ्तार

यह भी पढ़े:तेज धमाके की आवाज से दहल उठी दिल्ली, आसमान में उठा धुएं का गुबार, मची अफरा-तफरी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button