पीडीएस बारदाना घोटाला: तिलकेजा समिति ने ना किया पेमेन्ट और ना लौटाया बारदाना

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रार्थी रमेश साहू ने उप पंजीयक  सहकारी संस्था कोरबा और नोडल अधिकारी सीसीबी कोरबा को पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुए पीडीएस बारदाना की राशि समिति तिलकेजा को दिलाने की बात कही है।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल खरीफ वर्ष 2020-21 में बारदाना का किल्लत होने के कारण उनके द्वारा खरीदे गए पीडीएस बारदाना को जप्त करते हुए तत्कालीन प्रबंधक प्रकाश कौशिक एवं प्रभारी राम खिलावन के सुपुर्दनामा मे 251 बंडल× 50= 12550 नग तथा 252 बंडल × 50= 12600 दिया गया था। समितियां द्वारा 12550 नग बारदाना का भुगतान उन्हें कर दिया गया किंतु 252 बंडल × 50= 12600 नग बारदाना की राशि उन्हें अब तक प्राप्त नहीं हुई है।

इस संबंध में उनके द्वारा कलेक्टर और जिला खाद्य शाखा को पत्र लिखा गया था जिस पर खाद्य अधिकारी द्वारा निराकरण एवं अग्रिम कार्रवाई के लिए आप लोगों को सक्षम अधिकारी होने के कारण पत्र प्रेषित की गई थी किंतु खेद का विषय है कि आज दिनांक तक इसका निराकरण नहीं हो सका है । लिहाजा रमेश साहू ने संबंधित अधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा की तिलकेजा समिति से 252 × 50= 12600 नग बारदाने की राशि 12600 × 25 = 315000 रुपए का भुगतान यथाशीघ्र कराई जाए अन्यथा 252 बंडल बारदाना उन्हें वापस दिलाया जाए ।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -