छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा/स्वराज टुडे : नेताजी चौक के पास स्थित कृष्णा बिकानेर स्वीट्स के पास पिस्टल लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने पिस्टल, मैगजिन और 15 नग कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित कोरबा जिले के मानिकपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि एक ब्यक्ति नेताजी चौक के पास स्थित कृष्णा बीकानेर स्वीट्स के पास है और पिस्टल रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर उसने अपना नाम करम सिंह 60 वर्ष पिता शेर सिंह रामनगर दारू भट्टी के सामने चौकी मानिकपुर थाना कोरबा का रहने वाला बताया।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, मैगजीन एवं 15 नग राउंड बरामद किया। पुलिस ने आरोपित को धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जले भेजा गया है। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह पहले वाल्वो कंपनी में मिस्त्री का काम करता था। एक बार कुछ लोग गाड़ी बनवाने आए थे तो उनके पास पैसे नहीं थे तो वे पिस्टल और कारतूस को उसके पास छोड़ गए थे। मगर यह केवल मनगढ़त कहानी ही लग रही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में चल रही है सीधी भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि
यह भी पढ़ें: भारत के इन तीन राज्यों में हिंदू-मुस्लिम को भी फेल कर दिए इस धर्म के लोग
Editor in Chief