पहले हाथ काटा फिर पैर काटे, दिल नहीं भरा तो सिर भी काट ले गए; बिहार में दर्दनाक मौत की खौफनाक कहानी

- Advertisement -
Spread the love

बिहार
नवादा/स्वराज टुडे: बिहार के नवादा में हत्या की एक खौफनाक और दिल दहलाने देने वाली वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। एक व्यक्ति को घर से बुलाकर बदमाशों ने इस तरीके से हत्या की कि लाश देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।

हत्यारे मृतक के दोनों हाथ, दोनों पैर और सर काट कर ले गए। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। मृतक का शव गांव के बघार से मिलने के बाद सनसनी फैल गई। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है जो रोह थाना क्षेत्र के अनैला बाड़ा गांव की है। मृतक की पहचान 47 वर्षीय सुनील कुमार रजक के रूप में की गई है। उनके पिता रामधनी रजक का बुरा हाल है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुनील रजक को शनिवार की रात्रि अपने गांव रोह के 2 व्यक्ति घर से बुलाकर ले गए थे। वे जल्द लौटने की बातबताकर घर से निकले लेकिन सुबह तक वापस नहीं लौटे। परिजन उहें लगातार खोज रहे थे। लेकिन कहीं पता नहीं चला। सोमवार को गांव के बधार से क्षत-विक्षत अवस्था में सुनील रजक का शव बरामद किया गया है। गांव के स्थानीय लोग खेत में पटवन करने के लिए गए थे। इस दौरान नजर पड़ी। लाश मिलते ही गांव मे खलबली मच गयी। कोई लाश को ठीक से देख भी नहीं पा रहा था। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी तो दल बल के साथ रोह थानेदार घटना स्थल पर पहुंचे।

दरअसल अपराधी मृतक के शरीर से दोनों हाथ, दोनों पैर और सिर काटकर अपने साथ लेकर चल गए। शरीर के गायब अंगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या की जानकारी के बाद पूरे इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। घटना के तरीके से नवादा पुलिस की नींद उड़ गई है। सब डरे हुए हैं कि इतना निर्दयी अपराधी अगला शिकार किसे बनाया तैह। लोगों ने बताया कि शव देखने से ऐसा लग रहा था कि शनिवार को ही हत्या कर दी गई क्योंकि शव से काफी बदबू आ रही थी। रोह थाना प्रभारी बसंत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामला हल कर लिया जाएगा और अपराधी पकड़े जाएंगे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,130SubscribersSubscribe

पति ने विवाद के बाद पत्नी के साथ की दरिंदगी, प्राइवेट...

छत्तीसगढ़ जशपुर/स्वराज टुडे: जशपुर जिले में बर्बरता और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को...

Related News

- Advertisement -