पहली बार फाइनल में पहुंची अफगानिस्तान ए, एशिया कप में खत्म हुआ भारत का सफर

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में अफगानिस्तान ने भारत को 20 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्तान की टीम इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।

फाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला श्रीलंका ए टीम से होगा। जो पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों को टप्पे पर गेंद नहीं डालने दिया। अफगानिस्तान ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। जिसमें जुबैद अकबरी ने 64 रन बनाए। वहीं उनके साथ सेदिकुल्लाह अटल ने 52 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। अंत में करीम जनत ने भी अपना हाथ खोलते हुए 20 गेंदों में 41 रन बना दिए। जिससे अफगानिस्तान का स्कोर 200 से पार हो गया। भारत के लिए रसिक सलाम ने 3 और आकिब खान ने 1 विकेट लिए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत के ताबड़तोड़ बल्लेबाज अभिषेक सिंह 7 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद दवाब भारतीय टीम पर आ गया। उसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी 19, तिलक वर्मा 16, नेहाल वढेरा ने 20 और आयुष बदोनी ने 31 रन बनाए। अंत में रमनदीप ने जरूर प्रयास किया लेकिन रन ज्यादा रहने के कारण टीम को जीत नहीं दिला सके।

रमनदीप सिंह ने 64 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। रमनदीप ने 34 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। उसके अलावा निशांत सिंधु ने 23 रन बनाए। भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के लिए अब्दुल रहमान ने 2 और गजनफर ने 2 विकेट चटकाए। उसके अलावा अशरफ को 1 विकेट मिला। अब फाइनल अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में रखें सावधानी: ऐसे करें असली और नकली पनीर की पहचान

यह भी पढ़ें: लॉरेन्स बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन, दिल्ली पुलिस ने देशभर से 7 शूटर्स किए गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में होने वाली पास्टर बजिंदर सिंह की चंगाई सभा हुई रद्द, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन ने लिया निर्णय

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कमल के फूल, मंदिर की घंटी के निशान… संभल में शाही...

उत्तरप्रदेश संभल/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में 19 और 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का सर्वे हुआ था. कोर्ट के आदेश पर हुए...

Related News

- Advertisement -