मध्यप्रदेश
झांसी/स्वराज टुडे: झांसी के सीपरी बाजार थाना इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक अपनी पत्नी की बेवफाई से बेहद दुःखी था। दरअसल उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली थी। दो दिन पहले उसने अपने घर में आग भी लगा दी थी। रविवार को उसका शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
सीपरी बाजार के कलसी का बगीचा निवासी संतोष अहिरवार (35) फल विक्रेता था। मामा हरी सिंह ने बताया कि संतोष की 12 साल पहले शादी हुई थी।उसके तीन बच्चे हैं। कुछ साल पहले उसकी पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। करीब दो साल पहले पत्नी संतोष को छोड़कर अपने प्रेमी के पास चली गई थी और उसी से शादी कर ली थी। साथ में बेटी और एक बेटे को भी ले गई थी। जबकि दूसरा बेटा संतोष के साथ रह रहा था। संतोष के साथ उसकी मां कलावती भी रहती थी।
पत्नी के विश्वासघात से संतोष की बिगड़ गयी थी मानसिक हालत
संतोष के मामा ने बताया कि पत्नी की धोखेबाजी का संतोष को गहरा सदमा लगा था। वह अत्यधिक नशा करने लगा था। नशे में वह उत्तेजित होकर अजीबोगरीब हरकतें करने लगता था। नशे में अक्सर वह अपनी मां के साथ भी मारपीट करता था। इससे आजिज आकर मां घर की जगह एक मंदिर में सोया करती थी। नशे की हालत में संतोष ने दो दिन पहले अपने घर में भी आग लगा दी थी। शनिवार की रात को मां मंदिर में सोने के लिए चली गई थी। जबकि, संतोष घर पर अकेला सो रहा था।
रविवार की सुबह जब मां घर पहुंची तो संतोष साड़ी के सहारे फंदे पर लटका हुआ था। मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बता दें कि संतोष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन थी, जिसकी शादी हो चुकी है। संतोष की मौत के बाद से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सदमे में वह बार-बार बेसुध हो जा रही थी। परिजन उसे ढाढस बंधाने की कोशिश कर रहे थे । इस बीच सब संतोष की धोखेबाज पत्नी को कोसते भी नजर आए ।
इस मामले में संतोष की पत्नी के विरुद्ध कोई वैधानिक कार्रवाई होगी ऐसा नहीं लगता क्योंकि अगर किसी से कोई अपराध हुआ हो तभी कानून में सजा का प्रावधान है ।लेकिन उसकी पत्नी ने तो पाप किया है जिसके दंड का निर्धारण ईश्वर की अदालत में ही हो सकता है।
Editor in Chief