Featuredछत्तीसगढ़

नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को मल्हार /मस्तूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार , 4 साल से चल रहा था फरार

Spread the love

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: मागले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हरीशंकर डहरिया पिता रामप्रसाद डहरिया उम्र 32 साल निवासी नेवारी थाना मस्तूरी ने दिनांक 28.01.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि दिनाक 01.07. 2019 को कमल सोनवानी पिता गाधी सोनवानी उम्र 32 साल निवासी डोड़की थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग. अपने साथीगण सुरजीत सोनवानी, सुचित्र सोनवानी एवं काति सिंह के साथ मिलकर जिला पुलिस बल व प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर नौकरी लगवाने के लिए पार्थी तथा उसके भाई से 2,00,000 लाख रु. लेकर धोखाधाडी कर ठगी किये हैं। रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना के पूर्व में साक्ष्य संकलित कर आरोपी कमल सोनवानी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाड पर पेश किया गया था।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण करने के संबध आदेश प्राप्त होने पर पुलिस सहायता केन्द्र मल्हार के प्रभारी उप निरीक्षक ओकर घर दीवान के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार (रापुसे) एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बघेल (रा.पु.से.) से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी मस्तूरी निरीक्षक मो सईद अख्तर के नेतृत्व में आरोपीयों के गिरफतारी के संबंध में लगातार सायबर सेल बिलासपुर से संपर्क कर तथा मुखबिरों के माध्यम से फरार आरोपी काती सिंह का पतासाजी किया जा रहा था। जो गिरफतारी के डर से लगातार अपना निवास बदल कर पुलिस से लुकछिप रहा था।

इसी कड़ी में मुखबिर के माध्यम से पता चला की आरोपी कांती सिंह रायपुर में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्रातर्गत एक कालोनी में रह रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर आदेशानुसार पुलिस सहायता केन्द्र मल्हार के प्रभारी ओंकार घर दीवान के द्वारा तत्काल अपने टीम के साथ रायपुर रवाना होकर आरोपी के संबंध में सूचना स्थल के आसपास पतासाजी कर हिकमत अमली से मार्निंग वाक में निकलने आरोपी कांती सिंह को इमलीडीह रायपुर से धरदबोचा गया। आरोपी द्वारा पूछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया। जिसे विधीवत् दिनांक 03.12.2024 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें :  मौलाना तौकीर रजा ने दिया विवादित बयान, कहा- 'मुस्लिम लड़कियों और हिंदू लड़कों के संबंध के पीछे RSS का हाथ'

नाम आरोपी

कांती कुमार सिंह पिता स्व. लीलागर सिंह उम्र 60 साल साकिन डी.पी. होम्स ईमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर जिला बिलासपुर छ.ग.

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स : लकवे का दौरा पड़ने पर जल्द से जल्द करें ये 6 काम, सही हो जाएगी मरीज की हालत…

यह भी पढ़ें: हैरान कर देगी करोड़ों रुपये की ठगी की ये कहानी, कैसे झांसे में आ गए लोग, हर शख्स सन्न

यह भी पढ़ें: अब कोरबा में लव जिहाद का शिकार हुई हिंदू युवती, गर्भवती होने पर छोड़ा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button